अमृतसर के वेरका में दर्दनाक हादसा, टिप्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
वेरका में वल्ला ओवरब्रिज के पास एक दुखद हादसे में एक टिप्पर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बलबीर सिंह नामक 70 वर्षीय दर्जी की मौत हो गई जबकि कुलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने टिप्पर और बाइक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, वेरका। पुलिस थाना वल्ला के क्षेत्र वल्ला ओवरब्रिज के पास बाइक सवार दो लोग टिप्पर की चपेट में आ गए जिससे उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। मृतक की पहचान बलबीर सिंह (70) पत्ती बुड्ढे दा कोट वल्ला और जख्मी की पहचान कुलविंदर सिंह साबी गुरु तेग बहादुर नगर कालोनी मेहता रोड के तौर पर हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।