Move to Jagran APP

Robbery in PNB: बैंक में नहीं था गार्ड, किसी ने भी नहीं बजाया हूटर

अमृतसर में पीएनबी की शाखा में वीरवार को दिनदहाड़े लूट हो गई। वहीं पुलिस व बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीएनबी का मुख्य कैशियर वीरवार को छुट्टी पर था। अस्थायी कैशियर ने लुटेरे के दिए थैले में खुद 22 लाख रुपये डालकर दे दिए।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 17 Feb 2023 09:18 AM (IST)
Hero Image
बैंक में नहीं था गार्ड, किसी ने भी नहीं बजाया हूटर
जागरण संवाददाता, अमृतसर: पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के पास रानी का बाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में वीरवार दिनदहाड़े 12:30 बजे हुई लूट से पुलिस व बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं शाखा में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो लापरवाही की परतें खुलनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: Amritsar News: वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सहित 25 पर अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक के मैनेजर व कैशियर के टेबल के नीचे आपातकाल के दौरान एक स्विच होता है जिसका इस्तेमाल करने से बैंक व उसके बाहर हूटर बजने शुरू हो जाते हैं लेकिन इन लोगों ने वह बजाय ही नहीं।

पीएनबी का मुख्य कैशियर वीरवार को छुट्टी पर था। उसकी जगह पर अस्थायी कैशियर को लगाया था। अस्थायी कैशियर ने लुटेरे के दिए थैले में खुद 22 लाख रुपये डालकर दे दिए। इतने बड़ी बैंक शाखा में सुरक्षाकर्मी होना लाजमी होता है, लेकिन यहां एक भी नहीं था। इसका उन्होंने फायदा उठाया और 2:30 मिनट में लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद बैंक के किसी भी मुलाजिम ने बाहर आकर शोर भी नहीं मचाया। ऐसे में कर्मियों में से किसी पर लूट में शामिल होने का संदेह है।

वारदात करने के बाद ग्वाल मंडी में लुटेरों के छिपने की आशंका

पता चला है कि लूट की वारदात के बाद लुटेरे अपनी एक्टिवा पर सवार होकर फरार हो गए। वह कैंट से होते हुए ग्वाल मंडी क्षेत्र में जाकर छिप गए। पुलिस अधिकारियों ने अपना नेटवर्क एक्टिव कर दिया है। पता चला है कि पुलिस के गुप्तचरों ने तीन संदिग्धों के बारे में इनपुट आला अधिकारियों को दिए हैं।

पिछले साल से अब तक हुई बैंकों में लूटपाट की घटनाएं

21 दिसंबर कत्थूनंगल में एचडीएफसी में बाइक सवारों ने पिस्तौल के बल पर लूटे थे 17 लाख रुपये।

26 मई 2022 जीटी रोड पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से हथियारबंद चार लुटेरों ने लूटे थे छह लाख रुपये।

10 फरवरी 2022 को पंजाब एंड सिंध बैंक (सोहिया खुर्द शाखा) के स्टाफ को बंधक बना लूटे थे 3.62 लाख।

19 जनवरी 2022 में रमदास के नानोके गांव के कोआपरेटिव बैंक से लुटेरों ने 11.45 लाख लूटे थे।

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन का ट्रायल असफल, 50 मीटर दूरी पर ही हांफा इंजन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।