Move to Jagran APP

Amritsar News: 'कांग्रेस की देन सिखों की काली सूची को मोदी ने ही किया खत्म', विदेश मंत्री ने गिनवाई BJP की उपलब्धियां

Punjab News पंजाब में विदेश मंत्री एस जयशंंकर ने मोदी उपलब्धियां गिनवाई। जयशंकर ने कहा कि मोदी ने न सिर्फ सिखों की काली सूची को खत्म की बल्कि उसके बाद उन लोगों को पासपोर्ट और वीसा संबधी कोई समस्याएं ना रहे इसका भी समाधान करवाया। 1984 के कत्लेआम के दोषियों को मोदी ने सजा दिलवाई और इससे जुड़े 300 से ज्यादा केसों को खुलवाया।

By VIPAN RANA Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 10 May 2024 08:53 PM (IST)
Hero Image
विदेश मंत्री ने गिनवाई BJP की उपलब्धियां
विपिन कुमार राणा, अमृतसर। भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों की देन सिखों की काली सूची को खत्म करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया है, जबकि इससे पूर्व किसी भी सरकार ने इसका प्रयास तक नहीं किया।

मोदी ने न सिर्फ सिखों की काली सूची को खत्म की, बल्कि उसके बाद उन लोगों को पासपोर्ट और वीसा संबधी कोई समस्याएं ना रहे, इसका भी समाधान करवाया। 1984 के कत्लेआम के दोषियों को मोदी ने सजा दिलवाई और इससे जुड़े 300 से ज्यादा केसों को खुलवाया। जयशंकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्थानीय आर्ट गैलरी में आयोजित बुद्धिजीवी मिलनी में शहर के प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित कर रहे थे।

केंद्र सरकार की गिनवाई उपलब्धियां

उन्होंने लोगों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि करतारपुर कोरिडोर के माध्यम श्री ननकनाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को वीजा न लेना पड़े, यह प्रावधान भी केंद्र सरकार ने ही करवाया था। पाकिस्तान की ओर से इस बाबत जो जो 20 डालर की फीस लगाई गई है, इसको खत्म करने के लिए पाकिस्तान सरकार से बात की जाएगी, ताकि नानक नामलेवा श्रद्धालुओं को वहां जाने में दिक्कत ना आए।

ग्लोबलाइज्ड राज्य है पंजाब: जयशंकर

इसके अलावा पासपोर्ट की जगह आधार कार्ड से भी लोग दर्शन करने जा सके, इस विषय पर भी बात की जाएगी, ताकि जिन लोगों के पासपोर्ट नहीं है, वह दर्शनों से महरूम न रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब सबसे पहले ग्लोबलाइज्ड राज्य है। विश्व का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां पंजाबी न हो। कोई स्टेट प्राइड ऑफ इंडिया है, तो वो पंजाब ही है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: संत सीचेवाल ने CM मान को सौंपा पर्यावरण एजेंडा, मुख्‍यमंत्री की नन्हीं बेटी को गोद में ले लुटाया प्‍यार

मोदी की गारंटी कोई नारा नहीं: जयशंकर

जयशंकर ने कहा कि शिक्षा में सुधार और शिक्षा नीति को भारतीय टच देने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि तकनीकी शिक्षा से संबंधित पुस्तकों का सभी भाषाओं में अनुवाद करवाया जाएगा, इससे भारतीय भाषाओं से संबंधित युवा भी तकनीकी शिक्षा ले सके।

ऐसा ना हो कि तकनीकी शिक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम पढ़ने वालों तक ही सीमित रह जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी कोई नारा नहीं है, बल्कि यह पिछले 10 सालों का विश्वास और सरकार का रिकॉर्ड है, जो खुद पर खुद आंकड़ों के साथ बोल रहा है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Eelection 2024: 'CM मान से लोगों का मोह भंग, पंजाब में सिर्फ अकाली दल...'; AAP पर जमकर बरसे मजीठिया

10 सालों में देश ने कितनी प्रगति की है और आज हम जिस विकसित भारत की बात कर रहे हैं उसको यहां तक लाने में किस संकल्प के साथ काम हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू समुंदरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, डॉ. जसविंदर सिंह ढिल्लो, राजिंदर मोहन सिंह छीना, हरविंदर सिंह संधू आदि उपस्थित थे।

विकसित अमृतसर के बिना अधूरा विकसित भारत

उन्होंने कहा कि पंजाब भारत का गौरव है और विकसित भारत में विकसित पंजाब और विकसित अमृतसर की परिकल्पना ना हो, यह संभव नहीं है। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें अपना ऐसा वकील चुनकर संसद में भेजना होगा, जो दिल्ली में न सिर्फ अमृतसर की बात रख सके, बल्कि विदेश तक उसका संपर्क हो और वह पैरवी भी कर सके।

उन्होंने कहा कि पंजाब में व्यापार के लिए माहौल बनाना होगा इस समय दुनिया भारत में निवेश करना चाहती है, अब यह निर्णय हमें लेना है कि यह निवेश कहां हो किस राज्य या किस शहर में हो। यह सबकुछ आपके वकील यानी सांसद पर निर्भर करता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।