Move to Jagran APP

Amritsar News: यात्रियों से पैसे लेने वाले टीटीई को एसएफ-5 चार्जशीट जारी, यूनियन की शरण में पहुंचा TTE; जांच जारी

अमृतसर से चलने वाली पश्चिमी एक्सप्रेस में ट्रेन में यात्री से पैसे लेने वाले टीटीई सुरेश कुमार को एसएफ-5 चार्जशीट जारी की गई है। रेलवे की तरफ से जारी की गई मेजर चार्जशीट के तहत रेलवे की तरफ से मिलने वाले कई फायदे बंद कर दिए जाते हैं। टीटीई के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को भी शिकायते पहुंची हैं।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Published: Mon, 01 Jul 2024 10:58 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 10:58 PM (IST)
यात्रियों से पैसे लेने वाले टीटीई को एसएफ-5 चार्जशीट जारी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। नवंबर 2023 में अमृतसर से चलने वाली पश्चिमी एक्सप्रेस (12926) ट्रेन में यात्री से पैसे लेने वाले टीटीई सुरेश कुमार को एसएफ-5 चार्जशीट जारी की गई है। टीटीई की शिकायत यात्री द्वारा किए जाने के बाद रेलवे की तरफ से की गई जांच के बाद यह मेजर चार्जशीट टीटीई को जारी की गई है।

इस चार्जशीट के तहत रेलवे की तरफ से मिलने वाले कई फायदे बंद कर दिए जाते है। अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है। जांच रेलवे स्टेशन के सीएमआई कर रहे है। टीटीई को चार्जशीट जारी होने के बाद वह रेलवे यूनियनों की शरण में चला गया है। यूनियन अब टीटीई को बचाने के लिए एड़ी चोटी का पूरा जोर लगा रही है। अधिकारियों पर भी दबाव डाला जा रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ चार्जशीट जारी होने के बाद टीटीई को रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है। मेडिकल बेस पर टीटीई ने अपनी तैनाती यहां करवाई है। उनकी तैनाती पर भी कई सवाल उठ रहे है। चर्चा है कि टीटीई को यूनियन के दबाव में लगाया गया है और कहा जा रहा है कि रात के समय महिलाओं की डयूटी लगा दी गई है, जबकि कई महिलाएं अपनी रात की डयूटी का विरोध भी करती है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई ही नहीं होती।

उल्लेखनीय है कि नवंबर 2023 में उक्त टीटीई की शिकायत एक महिला ने एक्स पर वीडियो शेयर करके की थी। वीडियों में साफ दिख रहा था कि टीटीई सुरेश कुमार एक यात्री से पैसे ले रहा है। जिसके पश्चात उस ट्रेन की चेकिंग हुई तो उस ट्रेन में उक्त टीटीई से 1650 रुपये अधिक भी पाए गए थे। मामले की लिखित शिकायत भी रेलवे अधिकारियों के पास पहुंची थी। शिकायत की जांच करने के बाद उक्त टीटीई को चार्जशीट किया गया है।

निष्पक्ष जांच करवाने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पहुंची शिकायत

उक्त टीटीई के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को भी शिकायते पहुंची है। एडवोकेट व आरटीआई एक्टीविस्ट एडवोकेट पीसी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णवों को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले की जांच रेलवे के उच्चाधिकारी से करवाई जाएं। इस समय सीएमआई को यह जांच सौंपी गई है, जोकि सीआरएस है।

अब जिस अधिकारी के पास यह शिकायत वह भी किसी यूनियन से संबंध रखता है और टीटीई भी यूनियन से संबंध रखता है, तो ऐसे में किस तरह से जांच निष्पक्ष हो सकती है। उनका कहना है कि उनके द्वारा शिकायत करने पर मामले की जांच पहले एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पब्लिक ग्रीवेंसेस के पास पहुंची। उसके पश्चात नार्दर्न रेलवे के प्रिंसीपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के पास यह शिकायत पहुंची।

ये भी पढ़ें: SAD विंग्स से समर्थन जुटाने में लगे सुखबीर बादल, अब स्त्री अकाली दल ने पार्टी प्रधान के नेतृत्व में जताया विश्वास

सीनियर डीसीएम कर रहे जांच

उन्होंने फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम के पास इसे जांच के लिए भेजा है। सीनियर डीसीएम अभी जांच करने का दावा कर रहे है। उन्होंने कहा कि उक्त टीटीई को करीब दो तीन महीनों में ही दो-तीन मेजर चार्जशीट दे दी गई, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मेडिकल बेस पर किस तरह से अमृतसर में तैनात कर दिया गया। जबकि इस तरह की शिकायतों के बाद अक्सर रेलवे कर्मचारियों की दूसरे शहरों में तबादले कर दिए जाते है। यह यूनियन का ही प्रभाव है कि टीटीई को बचाने की कोशिश की जा रही है।

जांच जारी है और किसी भी यूनियन का कोई दबाव नहीं: सीनियर डीसीएम

सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे के पास जो भी शिकायते आती है, उनकी गंभीरता से जांच की जाती है। इस मामले की भी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा रेलवे अधिकारियों पर दबाव डालने जैसी कोई बात नहीं है। रेलवे अपनी जांच करता है और उसमें जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर बनती कार्रवाई की जाती है। मेडिकल बेस पर रेलवे स्टेशन पर अपनी तैनाती करवाने की बात पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बात उनके कोई ध्यान में नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: Amritsar News: ड्राइवर की बेटी ने प्रेमी के साथ रचा था डकैती का षड्यंत्र, सात गिरफ्तार; जानिए पूरा मामला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.