Yoga in Golden Temple: 'हरमंदिर साहिब कोई सैरगाह नहीं...', SGPC चीफ हरजिंदर सिंह धामी की अर्चना मकवाना पर सख्त टिप्पणी
स्वर्ण मंदिर (Golden Temple Amritsar) में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना (Archana Makwana) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बाबत सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) के चीफ हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि योग करना गलत नहीं हैं। दुनिया योग करती है लेकिन श्री हरमंदिर साहिब (Yoga in Golden Temple) कोई सैरगाह नहीं हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। योग दिवस के मौके पर गुजरात की युवती अर्चना मकवाना द्वारा श्री हरमंदिर साहिब परिसर में योग करने का विवाद थम नहीं रहा है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का कहना हैं ‘योग करना गलत नहीं हैं। दुनिया योग करती है लेकिन श्री हरमंदिर साहिब कोई सैरगाह नहीं हैं।
युवती द्वारा की गई है शरारत: SGPC प्रधान
यह वह स्थान हैं जहां 24 घंटे शब्द कीर्तन किया जाता है।’ शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने आए एसजीपीसी प्रधान ने कहा, युवती द्वारा शरारत की गई है।एडवोकेट धामी ने कहा, माफी मांगने पर सिख धर्म माफ कर देता है, लेकिन यह शरारत है। राजस्थान में सिख युवती को जिला जज की परीक्षा में बैठने नहीं दिया क्योंकि उसने श्री साहिब (छोटी कृपाण) धारण की हुई थी जबकि पांच ककहरा यानी केश, कड़ा, कंघा, कृपाण और कचहरा सिखों की पहचान है।
कभी हरमंदिर साहिब नहीं आऊंगी: अर्चना
अर्चना ने कहा, कभी श्री हरमंदिर साहिब नहीं आऊंगी अर्चना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि वह अब भविष्य में श्री हरमंदिर साहिब नहीं जाएंगी। उन्होंने मीडिया पर भी उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।अर्चना ने फिर दोहराया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पोस्ट के अनुसार किसी ने धमकी दी है कि...याद रखना तेरे घर में घुसकर तेरी हत्या करेंगे, जहां मर्जी भाग ले, हमारे दो साथी हर समय तुम पर नजर रख रहे हैं या तो श्री हरमंदिर साहिब आकर माफी मांग ले नहीं तो तुम्हारी हत्या घर या दुकान में कर दी जाएगी।यह भी पढ़ें- Golden Temple में योग करने वाली अर्चना मकवाना के आरोपों पर SGPC ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिखों को बदनाम न करें...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।