SGPC ने ग्रंथियों और रागी सिंहों के लिए लागू किया ड्रेस कोड, गुरुद्वारा में फैशनेबल कुर्ता- पजामा और जैकेट हुए बैन
Dress Code in Gurudwara एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुद्वारा साहिबान में फैशनेबल कुर्ता- पजामा जैकेट पहनने पर पाबंदी लगा दी है। रागी जत्थों पर भी इस आदेश को लागू किया गया है। साथ ही बलवंत सिंह राजोआना के मामले में केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए जत्थेदार रघबीर सिंह ने एसजीपीसी को 27 जनवरी तक का समय दिया है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ग्रंथियों एवं रागी सिंहो के लिए ड्रेस कोड का एलान किया है। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुद्वारा साहिबान में फैशनेबल कुर्ता- पजामा जैकेट पहनने पर पाबंदी लगा दी है। रागी जत्थों पर भी इस आदेश को लागू किया गया है।
बलवंत सिंह राजोआना के मामले में केंद्र को दिया समय
इसके अलावा बलवंत सिंह राजोआना (Balwant Singh Rajoana) के मामले में केंद्र सरकार से बातचीत करने के लिए जत्थेदार रघबीर सिंह ने एसजीपीसी को 27 जनवरी तक का समय दिया है अगर 27 तक मसले का हल नहीं होता है तो एसजीपीसी राष्ट्रपति के समकक्ष दायर याचिका वापस ले लेगी।
यह भी पढ़ें: Amritsar News: जरा सी पी ली है! नशे में होश खो बैठा पुलिस कॉन्स्टेबल, एक साथ छह गाड़ियों में मारी टक्कर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।