SGPC के यूट्यूब चैनल को मिला अच्छा रिस्पॉन्स, पहले ही दिन रिकॉर्ड 65 हजार श्रद्धालुओं ने किया सब्सक्राइब
Golden Temple YouTube Channel शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने रविवार को SGPC Sri Amritsar यूट्यूब चैनल का रस्मी तौर पर उद्घाटन किया था। आज इसे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। सुबह 330 बजे जैसे ही यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई। उत्साहित श्रद्धालुओं ने विशेष तौर से इसे देखना एवं सुनना शुरू कर दिया।
By akhilesh kumarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 24 Jul 2023 05:30 PM (IST)
अमृतसर, जागरण संवाददाता। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोमवार को शुरू किए गए यूट्यूब चैनल 'एसजीपीसी श्री अमृतसर' (SGPC Sri Amritsar) को पहले ही दिन रिकॉर्ड 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सब्सक्राइब किया। यही नहीं, सोमवार दोपहर बाद तक 40 हजार से अधिक संगत ने श्री हरमंदिर साहब से यूट्यूब चैनल पर गुरबाणी के हुए सीधे प्रसारण को देखा और 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने इसे पसंद करने का रिकॉर्ड स्थापित किया।
बीते कल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस यूट्यूब चैनल का रस्मी तौर पर उद्घाटन किया था। आज इसे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। अमृत वेले सुबह 3:30 बजे जैसे ही यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई। उत्साहित श्रद्धालुओं ने विशेष तौर से इसे देखना एवं सुनना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यूट्यूब चैनल को 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सब्सक्राइब किया और हजारों की संख्या में संगत ने लाइक का बटन दबाते हुए इसे समर्थन दिया।
कब-कब होगा गुरबाणी का प्रसारण?
सोमवार की देर रात तक चैनल को सब्सक्राइब करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक होने की पूरी उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि एसजीपीसी द्वारा शुरू किए गए इस चैनल से अलग-अलग समय पर प्रतिदिन दिन में कुल 3 बार इसका सीधा प्रसारण होगा। एसजीपीसी के प्रवक्ता हरभजन सिंह वक्ता ने बताया कि अमृत वेले प्रतिदिन सुबह 3:30 से 8:30 बजे तक, बाद में दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक तथा शाम को 6:30 से 8:30 तक श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का सीधा प्रसारण प्रसारित किया जाएगा।प्रवक्ता हरभजन सिंह ने बताया कि संगत यूट्यूब तथा फेसबुक इंटरनेट मीडिया के अलावा पीटीसी सैटेलाइट चैनल पर भी गुरबाणी का सीधा प्रसारण पहले की तरह देख सकती है।
पूर्व जत्थेदार का दावा- बादल परिवार में ही बटेगा मुनाफा
इसी बीच श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई रंजीत सिंह ने दावा किया कि उक्त यूट्यूब चैनल एसजीपीसी श्री अमृतसर बादल परिवार का ही चैनल है। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने खुलासा किया इसके प्रसारण के लिए जिस नई दिल्ली स्थित अनुसुकृति कम्युनिकेशंस के साथ एसजीपीसी का 3 महीने के लिए करार हुआ है इस कंपनी की डायरेक्टर भी नन्ही छांव प्रोजेक्ट की एमडी हरसिमरत कौर बादल ही हैं।'हर तरफ से फायदा बादल परिवार को ही होगा'
उन्होंने दावा किया कि हरसिमरत कौर की इस कम्युनिकेशन नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप है। इसके मालिक हरसिमरत बादल के नजदीकी कौशल दंपती हैं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी ने साफ कर दिया है कि के इस कंपनी को 3 महीने गुरबाणी के प्रसारण के एवज में 36 लाख रुपए भी पीटीसी चैनल ही अदा करेगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए का मुनाफा फिर से बादल परिवार में ही बटेगा। हर तरफ से फायदा बादल परिवार को ही होगा।
उन्होंने ये भी कहा कि एडवोकेट धामी तो शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की कठपुतली हैं। जो आदेश बादल से आता है उसी को एसजीपीसी प्रधान धामी लागू कर रहे हैं। जब तक वह बादल का कहना मानते जाएंगे तब तक कुर्सी पर रहेंगे। जैसे ही वह आनाकानी अथवा किसी बात को लेकर किंतु परंतु करेंगे तो उन्हें भी श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरह हटा दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।