सुखबीर सिंह बादल को दीवाली के बाद सजा सुनाएगी SGPC, किन आरोपों में घिरे हैं अकाली दल के अध्यक्ष?
Punjab Newsएसजीपीसी ने दिवाली के बाद सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाने का फैसला किया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल पर सिख पंथ की सही तरीके से तरजमानी ना करने का आरोप है। जत्थेदार रखबीर सिंह ने कहा है कि जब तक कोई तनखाईयां सिख तनखाह पूरी नहीं कर लेता तब तक दोष मुक्त नहीं हो सकता।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पांच तख्तों के सिंह साहिबानों द्वारा तनखैया घोषित किए गए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल का विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा से उप चुनाव लड़ने तथा चुनावी गतिविधियों में सक्रिय होने की संभावना क्षीण हो गई है।
श्री अकाल तख्त के जत्थेदार रघबीर सिंह ने बुधवार को स्पष्ट किया कि सुखबीर प्रकरण में अब दीवाली के बाद ही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि दीवाली से पहले पांच तख्तों के सिंह साहिबान की आपात बैठक होने की संभावना नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तनखैया की एक अलग परिभाषा होती है। जब तक कोई तनखैया घोषित सिख श्री अकाल तख्त साहिब से अपनी तनखाह नहीं लगवा लेता तब तक वह आरोपों से बरी नहीं हो सकता है।
सुखबीर सिंह बादल को घोषित किया गया है तनखैया
गौरतलब है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 30 अगस्त, 2024 को सुखबीर बादल को तनखैया घोषित किया था। 22 अक्टूबर को शिअद कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने जत्थेदार रघबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें सुखबीर को चुनावी गतिविधियों में शामिल होने देने की इजाजत प्रदान करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें- Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की 'मिशन रोजगार' पहल, 30 महीनों में 45,708 युवाओं को मिलीं सरकारी नौकरियां
जत्थेदार के फैसले के बाद उपचुनाव को लेकर शिअद असमंजस में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार की ओर से सुखबीर बादल को कोई राहत न देने से शिअद के समक्ष विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस में पड़ गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।