1183 विद्यार्थियों को एसजीपीसी देगी 25 लाख रुपये छात्रवृत्ति
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की धर्म प्रचार कमेटी की ओर से हर साल ली जाती धार्मिक परीक्षा का साल 2021 का नतीजा प्रधान एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने जारी किया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 06:27 PM (IST)
जासं, अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की धर्म प्रचार कमेटी की ओर से हर साल ली जाती धार्मिक परीक्षा का साल 2021 का नतीजा प्रधान एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने जारी किया। इसके अनुसार, 1183 स्टूडेंट्स को 25.40 लाख रुपये छात्रवृत्ति राशि के रूप में और सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
नतीजा जारी करने के मौके प्रधान एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने कहा कि नौजवान और बच्चों को सिख इतिहास, रहित मर्यादा और सिख सिद्धांतों से जोड़ने के लिए धार्मिक परीक्षा का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि धर्म प्रचार कमेटी की तरफ से ली जाती धार्मिक परीक्षा के दौरान हजारों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं, जिनमें मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस बार 25 लाख से ज्यादा राशि स्टूडेंट्स को दी छात्रवृत्ति के लिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साल 2021-22 की धार्मिक परीक्षा में चार चरणों में 36,506 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1183 स्टूडेंट्स ने छात्रवृत्ति हासिल की है। इसके साथ ही हर दर्जे में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले को भी विशेष राशि दी जाएगी। एडवोकेट धामी ने अपील की कि हर विद्यार्थी को इस धार्मिक परीक्षा का हिस्सा बनाने के लिए स्कूल प्रबंधकों को आगे आना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे और युवा अपने इतिहास और विरसे से अवगत हो सके। इस मौके कमेटी प्रधान के ओएसडी सतबीर सिंह, मीडिया सचिव कुलविदर सिंह रमदास, धर्म प्रचार कमेटी के सह सचिव बलविदर सिंह, कुलदीप सिंह रोडे, धार्मिक परीक्षा के इंचार्ज प्रो. सुखदेव सिंह, मेजर सिंह, कुलविदर सिंह व अन्य मौजूद थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।