Shehnaz Gill के पिता से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने किए कई खुलासे, फोन का पुराना वीडियो हुआ वायरल
बिग बॉस-13 फेम शहनाज कौर गिल के पिता संतोख सिंह ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी भरा कॉल आया है। आरोपियों ने उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। अब इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो है वो दो महीने पुराना है। साथ ही शहनाज के पिता पर पहले कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अभिनेत्री एवं बिग बॉस-13 फेम शहनाज कौर गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। शहनाज के पिता ने दावा किया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि विदेशी नंबर से धमकी भरे आए फोन का वीडियो करीब 2 महीने पहले का है।
पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आने का आरोप
पुलिस जांच कर रही है कि यह फोन कहां से आया था। उल्लेखनीय है कि शहनाज गिल के पिता ने आरोप लगाया था कि उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई थी।फोन करने वाले शख्स ने उन्हें माइनिंग के मामले में आड़े न आने की भी चेतावनी दी थी। संतोख सिंह ने आरोप लगाया था कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। डीएसपी सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि संतोख सिंह गिल पर 7 से 8 अपराधिक मामले दर्ज है।
शहनाज के पिता ने सुरक्षा का किया दुरुपयोग
संतोख सिंह एक संस्था के प्रधान है जिसके चलते उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी। वह सुरक्षा का दुरुपयोग कर रहे थे जिसके बाद उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तक के सामने आएंगे उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व CM को आया धमकी भरा फोन, दो करोड़ की मांगी फिरौती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।