Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शिरोमणि अकाली दल का 103वां स्थापना दिवस, गोल्डन टेम्पल में किया अखंड पाठ; सुखबीर बादल ने जूतों-बर्तनों की सेवा की

Shiromani Akali Dal 103rd Foundation Day शिरोमणि अकाली दल (SAD) का आज 103वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल सांसद हरसिमरत कौर बादल समेत अन्य नेता आज सुबह गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हरमिंदर साहिब में में श्री अखंड साहब पाठ किया। पाठ के उपरांत सुखबीर बादल व अन्य नेताओं ने जोड़ा घर में की सेवा की।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 12:48 PM (IST)
Hero Image
सुखबीर बादल ने जूतों-बर्तनों की सेवा की

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Shiromani Akali Dal 103rd Foundation Day: शिरोमणि अकाली दल (SAD) का आज 103वां स्थापना दिवस मना रहा है।

इस मौके पर अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल समेत अन्य नेता आज सुबह गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले हरमिंदर साहिब में में श्री अखंड साहब पाठ किया। पाठ के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी वहां मौजूद रहीं।

सुखबीर बादल ने झूठे बर्तन साफ और जूतों की सेवा की

वहीं, श्री अकाल तख्त साहिब स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी में पंथक मर्यादा के अनुसार यह समारोह मनाया जा रहा है।

स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे अखंड पाठ शुरू किए गए और 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन और अरदास की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में बढ़ सकती है बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें, SIT ने भेजा समन; 18 दिसंबर को पटियाला में पेश होने का निर्देश

पाठ के उपरांत सुखबीर बादल व अन्य नेताओं ने जोड़ा घर में की सेवा की। शिअद नेता सुखबीर बाद ने पाठ के बाद सेवा की। उन्होंने झूठे बर्तन साफ किए और जूतों की भी सेवा की।

यह भी पढ़ें- 'सनी देओल को ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम', पठानकोट में लगे BJP सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर