Move to Jagran APP

Shri Guru Nanak Jayanti: 555वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, श्री हरिमंदिर साहिब में सजाए गए सुंदर जलौ

गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती पर श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहिब में आस्था की डुबकी लगाई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस बीच प्रदूषण के कारण श्री हरिमंदिर साहिब स्मॉग की चादर में लिपटा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 15 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
555वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
 जागरण संवाददाता, अमृतसर। आज गुरुनानक देव जी की जयंती है। उनके 555वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस पावन अवसर पर अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान किए। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में सुंदर जलौ सजाए गए हैं।

वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। प्रदूषण के चलते श्री हरिमंदिर साहिब स्मॉग की चादर में लिपट गया है। अमृतसर में शुक्रवार को पड़ी सघन स्माग के चलते दृश्यता शून्य रही।

पूर्व सीएम विजय रुपाणी पहुंचे गुरुद्वारा

पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती पर लोगों को बधाई दी और कामना की कि उनकी शिक्षाएं लोगों को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि श्री गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दयालुता और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि यह हमें समाज की सेवा करने और अपने ग्रह को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करे।

सीएम मान ने दी बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी सिख धर्म के संस्थापक, युग परिवर्तक, जगतगुरु, प्रथम पातशाह साहिब श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर कोटि-कोटि बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी ने न केवल लोगों को अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाई, बल्कि संसार के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। आइए हम बाबा नानक के दिखाए मार्ग पर चलें और उनकी शिक्षाओं और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं।

शहर के गुरु घरों में आयोजन शुरू

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के गुरु घरों में आयोजन शुरू हो गए हैं। इस क्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन में श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी जत्थे पहुंचे हैं। वहीं गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन में संगत को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए गुरुद्वारा प्रांगण में विशेष प्रस्तुति दी गई है।

जिसमें अलग-अलग फूलदानों के बाहर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश देती प्रतियां लगाई गई हैं। इसके अलावा प्रांगण में श्री करतारपुर साहिब स्थित डेरा बाबा नानक का माडल भी रखा गया है। जहां पर श्रद्धालु संगत मस्तक हो रही है। इसी तरह गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर नगर में भी संगत नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें- प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जाने के लिए सिर्फ 3 हजार श्रद्धालुओं को मिली अनुमति, पड़ोसी देश ने कहा- नहीं आई वीजा बढ़ाने की मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।