Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिद्धू ने रेल हादसे के 3 अन्य पीड़ितों को दिए 5-5 लाख के चेक

अमृतसर लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू ने वीरवार को तीन पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक सौंपे।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 12:07 AM (IST)
Hero Image
सिद्धू ने रेल हादसे के 3 अन्य पीड़ितों को दिए 5-5 लाख के चेक

जागरण संवाददाता, अमृतसर

लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू ने वीरवार को तीन पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक सौंपे। पीड़ितों को उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवारों को सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा सहायता की जाएगी। पंजाब सरकार लोगों के साथ खड़ी है और यहीं कारण है कि सरकार द्वारा घोषित राशि जिसे तीन से 4 महीने लगने थे, वह तीन से चार दिनों में ही कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जनता के साथ है और रहेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने सोशियो इकोनोमिक फैब्रिक तैयार करने को कहा है, जिसके तहत क्वालिफिकेशन के तहत जो जहां सैट हो सकता है, उसे किया जा सके। जिस किसी की क्वालिफिकेशन भी नहीं है, उसके घर भी चूल्हा सम्मान के साथ जलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को सोशियो इकोनोमिक फैब्रिक बनाने के लिए करीब एक महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक 41 पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी जा चुकी है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर