Move to Jagran APP

अमृतसर में स्मगलर गैंग का पर्दाफाश, 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद; अब तक 9 तस्कर गिरफ्तार और एक फरार

अमृतसर में हवाला और हेरोइन तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। वहीं इस मामले में अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपितों के कब्जे से 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी एक पिस्टल दो कारतूस एक खाली खोल व एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है।

By Vicky KumarEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 08:26 AM (IST)
Hero Image
अमृतसर में स्मगलर गैंग का पर्दाफाश, 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar Crime News: अमृतसर में जिला देहाती पुलिस ने पंजाब में हवाला और हेरोइन तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है।

11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

आरोपितों के कब्जे से 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक पिस्टल, दो कारतूस, एक खाली खोल व एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान कुलदीप सिंह निवासी गांव जठौल थाना घरिंडा, भगवान सिंह निवासी महावा थाना घरिंडा, जोगेश और अजय निवासी सुभानपुर, जिला कपूरथला के रूप में हुई है।

हेरोइन का पैसा हवाला के जरिए करते थे इधर-उधर

फरार आरोपित की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी महावा के रूप में हुई है। उक्त आरोपित जहां हेरोइन तस्करी का धंधा करते थे, वहीं हेरोइन का पैसा हवाला के जरिये इधर-उधर करवाते थे। पुलिस ने इस मामले में पटियाला से दो एजेंट भी पकड़े हैं, जो हवाला का कारोबार करते हैं और ड्रग तस्करों का पैसा हवाला से भेजते थे।

22 नवंबर को अदालत में पेश होंगे आरोपी

पुलिस ने अब तक इस मामले में करीब नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए चार आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से इनका दो दिन का रिमांड मिला है। इन्हें अब 22 नवंबर को अदालत में दोबारा पेश किया जाएगा।

11 नवंबर को हुई थी  20,800 रुपये की हवाला राशि बरामद

थाना लोपोके के प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को बलदेव सिंह निवासी कक्कड़ कलां और गुरजंट सिंह निवासी नत्थूपुर लोधीगुजर को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से 20,800 रुपये की हवाला राशि और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ था।

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

पूछताछ में आरोपितों ने तनवीर सिंह निवासी छेहरटा का नाम बताया। इसके पश्चात टीम ने तनवीर सिंह को 15 नवंबर को 110 ग्राम हेरोइन और 2,75,100 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। उससे पूछताछ की गई तो दो पटियाला के हवाला एजेंट संदीप सिंह निवासी पठान माजरा और जसवंत सिंह निवासी गांव नूरपुर, फ्रांसवाला पटियाला के नाम सामने आए। इन एजेंटों को 18 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

पूरे पंजाब में थे दोनो एजेंटों के लिंक

आरोपितों से पांच मोबाइल, एक डोंगल, 13,330 रुपये और एक स्विफ्ट कार (पीबी-13-एएल-5393) बरामद हुई। दोनों ही एजेंटों के पूरे पंजाब में लिंक थे। दोनों ने पूछताछ में नशा तस्कर कुलदीप सिंह निवासी जठौल थाना घरिंडा, भगवान सिंह निवासी महावा, थाना घरिंडा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी महावा के नाम सामने आया।

एजेंट संदीप सिंह और जसवंत को मिलते थे हवाला से पैसे

इन तस्करों में से दो तस्कर कुलदीप सिंह और भगवान सिंह को 19 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 6.90 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक एक्टिवा बरामद हुई। यह दोनों ही आरोपित गोपी के कहने पर हेरोइन उठाते थे और हवाला से पैसे एजेंट संदीप सिंह और जसवंत को सप्लाई करते थे। इस मामले में संदीप सिंह और जसवंत सिंह से जोगेश और अजय निवासी सुभानपुर, कपूरथला के बारे में पता चला।

यह भी पढ़ें- Punjab News: राष्ट्रीय सिख संगत के संस्थापक महासचिव चिरंजीव सिंह का निधन, मोहन भागवत ने जताया दुख

आरोपितों ने पुलिस पर की फायरिंग

इन दोनों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को जब पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो आरोपितों ने उन पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक खाली खोल, 4.63 लाख रुपये व एक क्रेटा कार बरामद हुई। अभी तक आरोपितों से कुल 14.55 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें- Punjab News: धान का रकबा घटने से मिलेगा पराली का हल, वित्तायुक्त ने कपास समेत इन फसलों की खेती की अपील की

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।