अमृतसर में स्मगलर गैंग का पर्दाफाश, 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद; अब तक 9 तस्कर गिरफ्तार और एक फरार
अमृतसर में हवाला और हेरोइन तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। वहीं इस मामले में अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपितों के कब्जे से 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी एक पिस्टल दो कारतूस एक खाली खोल व एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है।
By Vicky KumarEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 21 Nov 2023 08:26 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Amritsar Crime News: अमृतसर में जिला देहाती पुलिस ने पंजाब में हवाला और हेरोइन तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है।
11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद
आरोपितों के कब्जे से 11.53 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक पिस्टल, दो कारतूस, एक खाली खोल व एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान कुलदीप सिंह निवासी गांव जठौल थाना घरिंडा, भगवान सिंह निवासी महावा थाना घरिंडा, जोगेश और अजय निवासी सुभानपुर, जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
हेरोइन का पैसा हवाला के जरिए करते थे इधर-उधर
फरार आरोपित की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी महावा के रूप में हुई है। उक्त आरोपित जहां हेरोइन तस्करी का धंधा करते थे, वहीं हेरोइन का पैसा हवाला के जरिये इधर-उधर करवाते थे। पुलिस ने इस मामले में पटियाला से दो एजेंट भी पकड़े हैं, जो हवाला का कारोबार करते हैं और ड्रग तस्करों का पैसा हवाला से भेजते थे।22 नवंबर को अदालत में पेश होंगे आरोपी
पुलिस ने अब तक इस मामले में करीब नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए चार आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से इनका दो दिन का रिमांड मिला है। इन्हें अब 22 नवंबर को अदालत में दोबारा पेश किया जाएगा।
11 नवंबर को हुई थी 20,800 रुपये की हवाला राशि बरामद
थाना लोपोके के प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को बलदेव सिंह निवासी कक्कड़ कलां और गुरजंट सिंह निवासी नत्थूपुर लोधीगुजर को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से 20,800 रुपये की हवाला राशि और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।