Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amritsar News: बल कलां गांव में कपड़े की फैक्टरी में लगी भयानक आग, लाखों के सामान का हुआ नुकसान

अमृतसर के बल कलां गांव में आज भीषण हादसा हो गया। दरअसल मजीठा रोड स्थित बलकलां में एक कपड़े की फैक्टरी में भयानक आग लग गई। आग के कारण फैक्टरी के अंदर पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग किन कारणों से लगी है उसका अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 02:27 PM (IST)
Hero Image
बल कलां गांव में कपड़े की फैक्टरी में लगी भयानक आग

अमृतसर, जागरण संवाददाता। Amritsar News: अमृतसर के बल कलां गांव में आज भीषण हादसा हो गया। दरअसल, मजीठा रोड स्थित बलकलां में एक कपड़े की फैक्टरी में भयानक आग लग गई। आग के कारण फैक्टरी के अंदर पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की जानकारी मिलते ही नगर निगम दमकल विभाग और सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

आग बहुत ज्यादा ही धधक रही थी, जिसके बाद खन्ना पेपर मिल और नगर कौंसल मजीठा की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पहुंची थी। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी भी दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हुई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें