फोन कर मांगी रंगदारी, इनकार करने चलवाई गोलियां; तरनतारन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों की दहशत
पंजाब के तरनतारन जिले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह हरिके और उसके गैंग के लोग लगातार फोन करके रंगदारी मांग रहे हैं। इनकी दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में तरनतारन जिले में कानून और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तरनतारन के एसएसपी ने कहा है कि किसी को भी इन आतंकियों से डरने की जरूरत नहीं है।
धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। कनाडा में बैठ कर पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दिलवाने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह हरिके, उसके साथी जैसल चंबल व प्रभ दासूवाल की दहशत लगातार बढ़ रही है।
व्यापारियों से उक्त गिरोह द्वारा लाखों की रंगदारी मांगी जा रही है। न देने पर उनके घरों पर गोलियां चलाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके चलते पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठने लगे हैं।
जिले में सोमवार को ऐसे तीन मामले सामने आए, जिनके मद्देनजर थाना सदर तरनतारन में दो व थाना वल्टोहा में एक एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी गौरव तूरा का दावा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी को ऐसे अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है।
जश्नप्रीत सिंह को दी जान से मारने की धमकी
बाठ रोड स्थित गली मियांवाली निवासी जश्नप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पिता जतिंदर सिंह होम्योपैथी डॉक्टर है। उसके घर में क्लीनिक है। एक अगस्त को उसके वाट्सऐप मोबाइल नंबर 8837639139 पर 351922255452 से कॉल आई।
कॉल करने वाले ने कहा कि मैं लखबीर सिंह हरिके बोल रहा हूं। उसने चालीस लाख की रंगदारी मांगी। जश्नप्रीत सिंह ने रंगदारी देने से मना कर दिया। 2 अगस्त को इसी नंबर से दोबारा फोन पर धमकी मिली कि अगर पैसे न दिए तो जान से मार दिया जाएगा।
9 अगस्त को घर पर चली गोलियां
8 अगस्त को जश्नप्रीत सिंह के मोबाइल पर नंबर 601169446106 से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह जग्गू भगवानपुरिया का भाई बोल रहा है। आप उन्हें रंगदारी मत देना। 9 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक और उनके घर पर गोलियां चलाने लगे।
अगले दिन दस अगस्त को जश्न के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जैसल बोल रहा हूं। इन दिनों अमेरिका में रह रहा हूं। जैसल ने जश्नप्रीत को कहा है कि बार बार मांगने पर आप रंगदारी नहीं दे रहे। ऐसे में आपके घर पर गोलियां चलाई गई हैं, अगर पैसे न दिए तो परिवाार को जान से मार दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।