'दुर्ग्याणा मंदिर के कपाट करें बंद, नहीं तो...'; आतंकी पन्नू ने धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की दी धमकी
Amritsar News आतंकी सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मंदिरों पर हमले की धमकी दी है। पन्नू ने दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी को साफ तौर पर धमकी दी है कि वह मंदिर के कपाट बंद करके इसकी चाबियां श्री हरिमंदिर साहिब को सौंप दे। अन्यथा जब पंथ आजाद होगा तो इसका फैसला किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू आए दिन धमकियां देता रहता है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री आयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आतंकी सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मंदिरों पर हमले की धमकी दी है। पन्नू ने दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी को साफ तौर पर धमकी दी है कि वह मंदिर के कपाट बंद करके इसकी चाबियां श्री हरिमंदिर साहिब को सौंप दे।
अन्यथा जब पंथ आजाद होगा तो इसका फैसला किया जाएगा। अपने एक जारी किए गए वीडियों में आतंकी ने कहा कि आयोध्या में राम मंदिर बाबरी मस्जिद को गिराकर बनाया गया है। इससे तय है कि आयोध्या राम की है।
हरिमंदिर के बराबर ही बनाया गया है दुर्ग्याणा मंदिर
ऐसे ही अमृतसर चौथे पातशाह गुरु श्री रामदास जी का शहर बसाया हुआ है और यह गुरु रामदास जी का ही रहेगा। यहां श्री हरिमंदिर के बराबर यहां पर दुर्ग्याणा मंदिर बनाया गया है। इसलिए इसकी कोई जगह नहीं बनती। यह शहर श्री गुरु रामदास जी का है। आतंकी ने कहा कि मंदिर कमेटी को उनकी सलाह है कि मंदिर के दरवाजे बंद करके चाबियां श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास करके सौंप दे।यह भी पढ़ें: अद्भुत कलाकारी: मुस्लिम कलाकर ने सोने की अंगूठी पर बनाया राम मंदिर, देखने वाले भी रह गए हैरान; जानें गोल्ड रिंग की कीमत?
एयर इंडिया को उड़ाने की भी दी थी धमकी
अगर वह ऐसा नहीं करते है तो जब पंथ आजाद होगा तो भारत से पहले पंजाब को आजाद करवाया जाएगा और उसके पश्चात पंथ फैसला करेगा कि दुर्ग्याणा मंदिर का क्या होगा। इसके अलावा आतंकी पन्नू ने हरिद्वार व गवालियर को निशाना बनाने की भी धमकी दी।यह भी पढ़ें: लव-कुश की जन्मभूमि में गूंजेगा राम-नाम, वाल्मीकि आश्रम में उत्सव का माहौल; इन स्पेशल कार्यक्रमों से भक्तिमय होगा अमृतसरउल्लेखनीय है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू आए दिन धमकियां देता रहता है। पिछले दिनों ही उसने एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उस पर यूएपीए भी लगाया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।