Amritsar: आतंकी लांडा ने डेरा सेवक को दी धमकी, इंस्टाग्राम पर मैसेज कर भेजी पिस्तौल की गोलियां; बोला- 'इनपर लिखी है तेरी मौत'
आतंकी लांडा ने डेरा सेवक को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके जानलेवा धमकी दी है। इतना ही नहीं आतंकी ने एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी है। आतंकी ने कहा कि पहले 30 लाख मांगा गया था लेकिन अब एक करोड़ रुपये देने होंगे वह भी कनाडा में। फिलहाल थाना कंबो की पुलिस ने आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा ने डेरा हरभगत जेठूवाल के मुख्य सेवक को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी आतंकी ने इंस्टाग्राम और फोन पर दी है। इतना ही नहीं आतंकी ने एक करोड़ की रंगदारी भी मांगी है। आतंकी ने कहा कि पहले 30 लाख मांगा गया था, लेकिन अब एक करोड़ रुपये देने होंगे, वह भी कनाडा में। फिलहाल थाना कंबो की पुलिस ने आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जेठूवाल में रहते है डेरा सेवक
डेरा के सेवक तेजकरण सिंह ने ने पुलिस को बताया कि वे डेरा हरभगत जेठूवाल में रहते है और डेरे की देखरेख करते है। उन्होंने बताया कि लखबीर कनाडा इंस्ट्राग्राम की आइडी से मैसेज भेजे, जिसमें उसने 30 लाख रुपये न देने पर धमकाया। उसे इंस्ट्राग्राम आइडी पर पिस्तौल की गोलियां भेज कर कहा गया कि इनमें से एक गोली तेजकरन सिंह के नाम है और दूसरी उनके पिता बाबा सुरजीत सिंह के नाम है।
यह भी पढ़ें: Amritsar News: अमृतसर में BSF का नशे पर एक्शन, चार तस्करों को किया अरेस्ट; सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
आतंकी ने दी धमकी
आतंकी ने उन्हें धमकाया कि उसकी उन लोगों पर पूरी नजर है। चंडीगढ़ में वह किन-किन अधिकारियों के पास जाते है, उन्हें सब पता है। जेठूवाल वह कब आते है और क्या-क्या करते है, उसकी सारी जानकारी उनके पास है। उन्होंने बताया कि आतंकी लांडा ने उनके पिता को पहले भी धमकियां दी थी। 12 दिसंबर 2022 को कनाडा के नंबर से उन्हें फोन किया गया था और उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। उस समय भी थाना कंबो की पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस प्रभारी की बैठक में जोरदार हंगामा, हिंदू नेता को प्रत्याशी बनाने मांग; यादव बोले- बैठक टिकट फाइनल करने के लिए नहीं