जत्थेदार हरप्रीत सिंह के साथ पाकिस्तान में दिखा ISI संरक्षण प्राप्त आतंकी पिंका, वीडियो वायरल
श्री अकाली साहिब के जत्थेदार पाकिस्तान में शताब्दी समारोह मनाने गए थे। इस दौरान उनके साथ आतंकी हरप्रीत सिंह पिंका भी दिखा। इसकी वीडियो एसजीपीसी ने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर डाली। हालांकि बाद में विवाद होने पर इसे हटा दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Kamlesh BhattUpdated: Mon, 31 Oct 2022 04:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब की शहादत शताब्दी मनाने गए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ हरप्रीत सिंह पिंका का वीडियो वायरल हो रहा है। हरप्रीत सिंह पिंका वही शख्स है जिसने 1984 में श्रीनगर हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस का फ्लाइट हाइजेक किया की थी।
खास बात यह है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया, लेकिन जब विवाद उठा तो एसजीपीसी ने इसे हटा दिया। इस वीडियो में ज्ञानी हरप्रीत सिंह और पिंका एक साथ हैं।
दरअसल, पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब की शहादत का शताब्दी समारोह 30 अक्टूबर को एसजीपीसी व पीएसजीपीसी द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस आयोजन से जुड़ी हर तस्वीर व वीडियो एसजीपीसी द्वारा अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट में अपलोड की जा रही है।
इसी बीच, एसजीपीसी ने जत्थेदार हरप्रीत सिंह की एक वीडियो अपलोड की। इसमें पिंका भी जत्थेदार हारप्रीत सिंह के साथ दिखाई दिया। पिंका जम्मू का रहने वाला है। 1984 में एयरलाइंस को हाइजेक करने के बाद से वह पाकिस्तान में रह रहा है। यह फ्लाइट लाहौर में लैंड करवाई गई थी।
विमान हाइजेक होने की घटना के बाद से लेकर अब तक पिंका वहीं है और पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आइएसआइ उसे संरक्षण दे रही है। इससे पूर्व, वर्ष 2019 में श्री करतारपुर कारिडोर खुलने के समय भी पिंका श्री करतारपुर साहिब में दिखाई दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।