Move to Jagran APP

Punjab News: भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाला गिरफ्तार, आरोपित से मोबाइल बरामद

अमृतसर की थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने पाकिस्तान को भारत की खुफियां जानकारी भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित व्यक्ति का नाम दीप सिंह उर्फ दीपू है और वह भल्ला कालोनी शेर शाह सूरी रोड छेहरटा मकान नंबर 4490 गली नंबर एक का निवासी है। आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 28 Oct 2023 03:02 PM (IST)
Hero Image
भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाला गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Person Arrested For Sending Information To Pakistan: थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने पाकिस्तान को भारत की खुफियां जानकारी भेजने के आरोप में दीप सिंह उर्फ दीपू निवासी मकान नंबर 4490 गली नंबर एक भल्ला कालोनी शेर शाह सूरी रोड छेहरटा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जिसमें पाकिस्तान के कई मोबाइल नंबर बरामद हुए है। आरोपित पाकिस्तान में बैठे कई लोगों से बातचीत करता था।

इस मामले में पुलिस ने ये कहा

इस मामले में सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित पाकिस्तान में बैठे तस्करों और पाकिस्तानी खुफियां एजेंसियों के संपर्क में है। मामले की जांच की गई तो उक्त आरोपित को इसमें शामिल पाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपित भारतीय सेना की कई खुफियां जानकारियां पाकिस्तान को देता था। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपित पाकिस्तान में बैठे लोगो से बातचीत करता था। अभी जांच की जा रही है कि आरोपित कितनी जानकारियां वहां दे चुका है। इसकी भी जांच की जाएगी कि कहीं उसके आइएसआइ एजेंसियों के साथ संपर्क तो नहीं है।

ये भी पढ़ें- हैवानियत! बीमार मां के साथ मारपीट करने वाले वकील बेटा व बहू की दरिंदगी हुई उजागर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।