Punjab: कोहरे की आड़... सीमा पार से हथियार व Heroin की बड़ी खेप देश में पहुंचने की आशंका, ISI ने खरीदे 13 अमेरिकी ड्रोन
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई ने हथियार व हेरोइन की बड़ी खेप भारतीय हद में गिराने के लिए 13 अमेरिका निर्मित ड्रोन खरीदे हैं और इनकी वजन उठाने की क्षमता दस से बीस किलो की है। बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजे जा रहे ड्रोन 6 एंटी ड्रोन सिस्टम के तहत नष्ट किए जा चुके हैं।
नवीन राजपूत, अमृतसर। Pakistani Agency ISI Buys 13 American Drons For Heroin Smuggling: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई ने हथियार व हेरोइन की बड़ी खेप भारतीय हद में गिराने के लिए 13 अमेरिका निर्मित ड्रोन खरीदे हैं। यह ड्रोन दस से बीस किलो भार उठाने में सक्षम हैं।
बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजे जा रहे ड्रोन एंटी ड्रोन सिस्टम के तहत नष्ट किए जा चुके हैं और चीन निर्मित छोटे ड्रोन बड़ी खेप उठाने में कारगर नहीं है।
आइएसआई बड़ी वारदात को अंजाम देनें की फिराक में
पता चला है कि आइएसआई गैंगस्टर, आतंकी और अपने तस्करों के मार्फत इस सर्द और कोहरे भरी रातों में हेरोइन और हथियारों की बड़ी कन्साइनमेंट ठिकाने लगाने की योजना बना चुकी है।इसके लिए दोनों देशों के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले तस्करों को भी सक्रिय किया जा चुका है। पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें इनपुट मिले हैं कि कोहरे भरी रातों में आइएसआई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
केंद्र सरकार व केंद्रीय एजेंसियों ने एक साथ साझा किए इनपुट
इसे लेकर केंद्र सरकार व केंद्रीय एजेंसियों के साथ इनपुट साझा किए जा चुके हैं। इसके बाद बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट भी जारी हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, अफगानिस्तान में इस बार अफीम की अच्छी खेती होने के कारण आइएसआई ने वहां से 12 सौ किलो हेरोइन मंगवाई है।जिसे भारत के साथ लगते पाकिस्तान के गांवों में भेजी जा चुकी है। मौका मिलते ही नए खरीदे गए बड़े ड्रोन के मार्फत आसानी से भारतीय तस्करों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद यह तस्कर अपने साथियों के साथ देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंचा देंगे।
ये भी पढ़ें- उम्मीदें! नए साल 2024 में हलवारा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे लुधियानावासी, 90 फिसदी निर्माण कार्य हुआ पूरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।