Punjab: सरकार तुहाडे द्वार स्कीम... 43 सरकारी सेवाओं के लिए अब तक मिले कुल 104 आवेदन, घर बैठे ले सकते हैं लाभ
पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई तुहाडे द्वार योजना के तहत सेवा केंद्रों पर 43 सरकारी सेवाओं का लाभ राज्य की जनता ने अब घर बैठे लेना शुरू कर दिया है। पहले दिन रविवार को इन 43 सेवाओं के लिए लोगों की तरफ से हेल्प लाइन नंबर 1076 के जरिए कुल 12 ऑन लाइन आवेदन मिले थे जबकि दूसरे दिन इनकी संख्या 92 थी।
By naveen rajputEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 11 Dec 2023 07:47 PM (IST)
नवीन राजपूत, अमृतसर। 43 Govt Works Online Under Sarkar Tuhade Dwar Scheme: पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई तुहाडे द्वार योजना के तहत सेवा केंद्रों से जुड़ी 43 सेवाओं का लाभ राज्य की जनता अब घर बैठे लेना शुरू कर चुकी है। दूसरे दिन इन 43 सेवाओं के लिए लोगों की तरफ से हेल्प लाइन नंबर 1076 के जरिए कुल 92 आवेदन आन लाइन बुक किए गए हैं।
जबकि पहले दिन रविवार को इनकी संख्या बारह थी। इन सरकारी सेवाओं में लोग जन्म-मौत के सर्टीफिकेट, साइन, शपथपत्र, पेंशन, किसी दस्तावेज में किसी तरह का संशोधन करना जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सरकार ने रखे हैं सहायक सेवादार
पूरे अमृतसर जिले में इस सेवा को पूरी तनदेही से निपटाने के लिए सरकार की तरफ से एक निजी कंपनी के पांच सहायक सेवादार भी रखे गए हैं।बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन सहायक सेवादारों की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा। सहायक सेवादारों को पीले रंग की एक यूनिफार्म भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी। ताकि उनकी आसानी से पहचान की जा सके।
इस तरह की गई व्यवस्था
अगर किसी व्यक्ति को सेवा केंद्र से जुड़ी 43 सेवाओं में से किसी एक का इस्तेमाल करना है, तो उन्हें हेल्प लाइन नंबर 1076 पर कॉल हेड क्वार्टर (मोहाली) कर अपनी सेवा संबंधी बुकिंग सुबह नौ बजे से पांच बजे के बीच करानी होगी। इसके बाद हेड क्वार्टर से उसे (आवेदनों को) जिला स्तर पर टेलिफोन के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाएगा।इसके लिए प्रत्येक जिले में बने सेवा केंद्र में एक खास डेस्क बनाकर वहां कुशल स्टाफ की तैनाती कर दी है। स्पेशल डेस्क पर बैठा यह स्टाफ सारी अप्वाइंटमेंट को एक रजिस्टर पर नोट करके अगले दिन इलाका संबंधी सेवा सहायकों को भेज देगा। इसके बाद सेवा सहायक संबंधित अप्वाइंटमेंट लेने वाले लोगों से फोन पर बात करके समय और दिन लेकर उनके पास पहुंचेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।