Move to Jagran APP

पंजाब में गुंडाराज! अमृतसर में दिनदहाड़े NRI को घर में घुसकर बच्चे के सामने मारी गोली, हाथ-पैर जोड़ता रहा परिवार

पंजाब के अमृतसर में एनआरआई के घर में घुसकर दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली एनआरआई व्‍यक्ति के सिर में लगी है। इससे व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 24 Aug 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
Punjab Crime News: अमृतसर में एनआरआई पर फायरिंग
जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना मकबूलपुरा के अधीन आते इलाका दबुर्जी में एक एनआरआई के घर में घुसकर दो नौजवानों ने घुसकर उसे गोलियां मार दी। इस घटना में एनआरआई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया हैं, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हमलावर कार की आरसी बनवाने का बहाना बनाकर घर में घुसे थे।

घर में घुसकर बहस करने लगे हमलावर

घर में घुसते ही हमलावर एनआरआई से बहसबाजी करने लगे तो इतने में ही एक हमलावर ने उस पर पिस्तौल तानकर गोलियां बरसा दीं। हमलावरों ने सीधे गोलियां चलाई। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो हमलावर घर में घुसे थे। घर में घायल की पत्नी, मां और दो बच्चे थे।

हमालवरों के सामने हाथ जोड़ते रहे बच्‍चे

बच्चे भी हमलावरों के सामने हाथ जोड़कर मिन्नते करते रहे कि वह उनके पिता को न मारे और उन्हें पैसे दे दिए जाएंगे। बाद में हमलवरों का पिस्टल बीच में ही अटक गया और वह मौका देखकर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा, थाना मकबूलपुरा के प्रभारी, सीआईए स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु की। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोल भी बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: लिव-इन रिलेशन पर HC की बेंचों में मतभेद, अगले हफ्ते होगी सुनवाई; कोर्ट ने हरियाणा-पंजाब से मांगा जवाब

सीसीटीवी को पुलिस ने कब्‍जे में लिया

पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान शुरु कर दी है। बताने योग्य है कि पिछले कुछ दिनों से एनआरआई को धमकियां भी मिल रही थी और उससे रंगदारी भी मांगी जा रही थी। हालांकि पुलिस ने इस बात को सिरे से नकारा है और जांच करने की बात की जा रही है।

पुलिस इसकी अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच चल रही है। वहीं सुखचैन सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे उनकी पहली पत्नी का परिवार था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।