Move to Jagran APP

Amritsar: अज्ञात हमलावरों ने दो व्‍यक्तियों को सरेआम उतारा मौत के घाट, अंधाधुंध 15 राउंड किए फायर; जानिए पूरा मामला

Amritsar Crime News पंजाब के अमृतसर में अज्ञात हमलावरों ने दो व्‍यक्तियों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। उपचार के लिए उन्‍हें सरकारी अस्‍पताल मानांवाला ले जाया गया। जहां से उनकी गंभीर अवस्था को लेकर एक को श्री गुरु रामदास अस्पताल और एक को श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस बहुत जल्द आरोपितों तक पहुंच जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:33 PM (IST)
Hero Image
अज्ञात हमलावरों ने दो व्‍यक्तियों पर की अंधाधुध फायरिंग
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के जंडियाला गुरु में आज देर शाम मोहल्ला शेखुपुरा में अज्ञात हमलावरों ने दो व्‍यक्तियों पर 15 से भी ज्‍यादा ताबड़तोड़ फायरिंग की। उपचार के लिए उन्‍हें सरकारी अस्‍पताल मानांवाला ले जाया गया। जहां से उनकी गंभीर अवस्था को लेकर एक को श्री गुरु रामदास अस्पताल और एक को श्री गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में दोनों व्‍यक्ति की मौत हो गई है। 

परिजनों ने पहुंचा अस्‍पताल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेखुपुरा में आज शाम करीब सवा छह बजे अमृतपाल सिंह साजन पुत्र शमशेर सिंह और उसका ताया कुलवंत सिंह दोनों निवासी मोहल्ला शेखुपुरा जंडियाला गुरु पटवारखाना की तरफ से पैदल आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: Amritsar: एक ही रात में दो बड़ी वारदात! बाइक सवार लुटेरों ने युवकों पर की फायरिंग, एक की मौत; जानिए पूरा मामला

जैसे ही वह नाले के पास चौंक में पहुंचे तो अचानक अज्ञात हमलावरों द्वारा उन पर ताबड़तोड़ 15 से भी ज्‍यादा गोलियां चला दी गई। जिसके चलते दोनों की मौत हो गई है। परिजनों द्वारा दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल मानांवाला ले जाया गया।

सीसीटीवी कैमरों की खंगाली जा रही फुटेज

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसएचओ लवप्रीत सिंह ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। चूंकि अमृतपाल सिंह साजन पर पहले से ही मामले दर्ज हैं तो पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाला गिरफ्तार, आरोपित से मोबाइल बरामद

पुलिस बहुत जल्द आरोपितों तक पहुंच जाएगी। रात आठ बजे पुलिस ने हमलावर की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में बताई है। बता दें इसी जगह 26 अगस्त को भी एक सलून में बैठे युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।