Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Vande Bharat Express: देश की VIP ट्रेन में आम आदमी भी कर पाएंगे सफर, रेलवे की ओर से बुकिंग शुरू; अमृतसर-दिल्‍ली का किराया तय

Vande Bharat Express में अब आम आदमी भी सफर कर पाएंगे। इसके लिए रेलवे विभाग की ओर से बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग ऑनलाइन और रेलवे स्टेशन के काउंटर आदि सहित सभी जगहों पर की जा रही है। इसके लिए रेलवे की ओर से अमृतसर से दिल्ली तक का एक तरफा किराया 1340 रुपये रखा गया है। जिसमें खाना भी मुहैया करवाया जाएगा।

By harish sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 01 Jan 2024 11:25 AM (IST)
Hero Image
देश की VIP ट्रेन में आम आदमी भी कर पाएंगे सफर

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Vande Bharat Express: देश की वीआइपी गाड़ी वंदे भारत में आम लोग भी अब सफर कर पाएं, इसके लिए रेलवे विभाग की ओर से बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग ऑनलाइन और रेलवे स्टेशन के काउंटर आदि सहित सभी जगहों पर की जा रही है। इसके लिए रेलवे की ओर से अमृतसर से दिल्ली तक का एक तरफा किराया 1340 रुपये रखा गया है। जिसमें खाना भी मुहैया करवाया जाएगा।

यह है रेलवे की तरफ से जारी शेड्यूल

रेलवे की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के तहत 844 रुपये बेसिक फेयर, 40 रुपये रिजर्वेशन चार्ज, 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज, 47 रुपये जीएसटी और 364 रुपये के कैटरिंग के जोड़े गए हैं। इसके तहत कुल किराया 1340 रुपये निर्धारित किया गया है। वंदे भारत गाड़ी छह जनवरी से रोजाना सुबह 8:20 पर चलेगी और 1:50 पर दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2024: नए साल के मौके पर स्वर्ण मंदिर में दिखा जन सैलाब, देखिए अरदास करते श्रद्धालुओं की तस्वीरें

रास्ते में फिलहाल पांच स्टापेज तय

अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22488 है। इसके लिए रास्ते में फिलहाल पांच स्टापेज तय किए गए हैं। जिनमें ब्यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना और अंबाला से होकर सीधा दिल्ली रुकेगी। इसके बाद दिल्ली से गाड़ी संख्या 22487 दोपहर 3:15 बजे चला करेगी और उक्त सभी स्टेशनों से होते हुए रात 8:45 पर अमृतसर पहुंचा करेगी।

यह भी पढ़ें: Amritsar: New Year के जश्‍न में रंगने के लिए तैयार गुरुनगरी, 3 लाख लोगों के आने की उम्मीद; पर्यटकों का ध्‍यान खींच रहीं ये जगहें

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें