शिरमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए आज होगा मतदान, हरजिंदर धामी-बलबीर में कांटे की टक्कर; एक बजे होगा वोटिंग
शिरमोणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shirmoni Gurdwara Management Committee) के प्रधान पद का चुनाव आठ नवंबर यानी आज एसजीपीसी (SGPC) मुख्यालय में दोपहर एक बजे से होगा। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और बलबीर सिंह घुन्नस में कांटे की टक्कर है। धामी ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। वहींबलबीर के मैदान में उतरने से दोनों प्रत्याशियों में जीत के लिए कांटे की टक्कर होनी तय है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 09:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab News: शिरमोणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shirmoni Gurdwara Management Committee) के प्रधान पद का चुनाव आठ नवंबर यानी आज एसजीपीसी (SGPC) मुख्यालय में दोपहर एक बजे से होगा।
शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से मंगलवार सुबह एसजीपीसी के मौजूदा प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (Advocate Harjinder Singh Dhami) को लगातार तीसरी बार उम्मीदवार घोषित करने के बाद शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा ने भी बलबीर सिंह घुन्नस (Balbir Singh) को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
हरजिंदर धामी और बलबीर सिंह में कांटे की टक्कर
ऐसे में अब एजपीपीसी के चुनावी इजलास के दौरान मतदान होना तय हो गया है। बलबीर के मैदान में उतरने से दोनों प्रत्याशियों में जीत के लिए कांटे की टक्कर होनी तय है।शिअद संयुक्त द्वारा बलबीर सिंह को प्रत्याशी घोषित करने के मौके पर ढींडसा के अलावा एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर, पंथक विरोधी पक्ष के जसबीर सिंह रोडे, भाई चरणजीत सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिह भोमा आदि मौजूद थे।
अपनी जीत पर पूरा भरोसा- धामी
उधर, धामी ने एक बार फिर से गुरुद्वारा चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी एसएस सारों को एसजीपीसी के आम चुनाव के लिए समयावधि में बढ़ोतरी करने की मांग की है।धामी ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। वहीं, बलबीर सिंह ने कहा कि वह अभी भी अकाली दल के ही वर्कर हैं, लेकिन इसके मुखिया सुखबीर बादल घमंडी व तानाशाह होने के चलते वे मैदान में उतरे हैं।
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी पन्नू को फंडिंग कर रहा ISI, भारत में Terrorist Attack के लिए दिए 50 लाख रुपये; एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।