Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जसदीप सिंह गिल से पहले डेरे के रह चुके हैं 5 प्रमुख, कोई 3 साल तक तो किसी ने 45 सालों तक संभाली गद्दी; पढ़ें पूरा इतिहास

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को बनाया गया है। जसदीप गिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों के बुआ के बेटे हैं। हालांकि उन्हें अभी गुरुगद्दी नहीं सौंपी जाएगी तथा दस्तारबंदी नहीं की जाएगी। जसदीप गिल के पहले डेरे के पांच प्रमुख रहे चुके हैं। डेरे के पहले प्रमुख जैमल सिंह थे जिन्हें 1878 में गद्दी प्रमुख बनाया गया था।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 03 Sep 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अब तक के प्रमुख। (फाइल फोटो)

नितीश कुशवाहा, अमृतसर। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) ने अपनी बुआ के 45 वर्षीय बेटे जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। हालांकि, जसदीप सिंह गिल को अभी गुरुगद्दी नहीं सौंपी जाएगी तथा दस्तारबंदी नहीं की जाएगी।

जसदीप सिंह गिल डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के छठे डेरा प्रमुख होंगे। जसदीप सिंह गिल के पहले डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पांच प्रमुख रह चुके हैं। आइए जानते हैं डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अब तक के प्रमुखों के बारे में...

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अब तक के प्रमुख

जैमल सिंह

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पहले प्रमुख जैमल सिंह थे। उन्हें 1878 में डेरे की गद्दी सौंपी गई थी। 25 सालों तक जैमल सिंह ने डेरे की गद्दी संभाली। 1878 से 1903 तक उनका कार्यकाल रहा।

सावन सिंह

जैमल सिंह के बाद सावन सिंह को डेरे की गद्दी सौंपी गई। सावन सिंह 1903 में डेरा प्रमुख बने थे। वह 45 सालों तक डेरे की गद्दी पर विराजमान रहे। उनका कार्यकाल 1903 से 1948 तक रहा।

यह भी पढ़ें: Radha Swami Satsang Beas: कौन हैं जसदीप सिंह गिल? डेरा ब्यास के बने प्रमुख

जगत सिंह

सावन सिंह के बाद से जगत सिंह को डेरा प्रमुख बनाया गया। जगत सिंह को 1948 में डेरे की गद्दी सौंपी गई। हालांकि, वह ज्यादा दिनों तक गद्दी पर विराजमान नहीं रहे। जगत सिंह ने डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख के रूप में केवल तीन साल तक काम किया। उनका कार्यकाल 1948 से 1951 तक रहा। जगत सिंह डेरे के सबसे कम समय तक रहने वाले प्रमुख के तौर पर भी जाने जाते हैं।

चरण सिंह

जगत सिंह के बाद से डेरे प्रमुख की गद्दी पर चरण सिंह को बैठाया गया। चरण सिंह कुल 39 सालों तक डेरा प्रमुख रहे। उनका कार्यकाल 1951 से 1990 तक रहा।

गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon)

चरण सिंह के बाद से गुरिंदर सिंह ढिल्लों को डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास का प्रमुख बनाया गया। गुरिंदर सिंह ढिल्लों 1991 में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बने थे। 1991 से अब तक डेरे के प्रमुख की गद्दी पर गुरिंदर सिंह ढिल्लों विराजमान थे। हालांकि, अब उन्होंने अपने बुआ के बेटे जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: Dera Byas New Chief: क्या बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के 'भाई' हैं नए डेरा मुखी जसदीप सिंह गिल? आज ही संभालेंगे गद्दी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर