जसदीप सिंह गिल से पहले डेरे के रह चुके हैं 5 प्रमुख, कोई 3 साल तक तो किसी ने 45 सालों तक संभाली गद्दी; पढ़ें पूरा इतिहास
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को बनाया गया है। जसदीप गिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों के बुआ के बेटे हैं। हालांकि उन्हें अभी गुरुगद्दी नहीं सौंपी जाएगी तथा दस्तारबंदी नहीं की जाएगी। जसदीप गिल के पहले डेरे के पांच प्रमुख रहे चुके हैं। डेरे के पहले प्रमुख जैमल सिंह थे जिन्हें 1878 में गद्दी प्रमुख बनाया गया था।
नितीश कुशवाहा, अमृतसर। डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Swami Satsang Beas) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों (Gurinder Singh Dhillon) ने अपनी बुआ के 45 वर्षीय बेटे जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। हालांकि, जसदीप सिंह गिल को अभी गुरुगद्दी नहीं सौंपी जाएगी तथा दस्तारबंदी नहीं की जाएगी।
जसदीप सिंह गिल डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के छठे डेरा प्रमुख होंगे। जसदीप सिंह गिल के पहले डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पांच प्रमुख रह चुके हैं। आइए जानते हैं डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अब तक के प्रमुखों के बारे में...
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अब तक के प्रमुख
जैमल सिंह
डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पहले प्रमुख जैमल सिंह थे। उन्हें 1878 में डेरे की गद्दी सौंपी गई थी। 25 सालों तक जैमल सिंह ने डेरे की गद्दी संभाली। 1878 से 1903 तक उनका कार्यकाल रहा।
सावन सिंह
जैमल सिंह के बाद सावन सिंह को डेरे की गद्दी सौंपी गई। सावन सिंह 1903 में डेरा प्रमुख बने थे। वह 45 सालों तक डेरे की गद्दी पर विराजमान रहे। उनका कार्यकाल 1903 से 1948 तक रहा।यह भी पढ़ें: Radha Swami Satsang Beas: कौन हैं जसदीप सिंह गिल? डेरा ब्यास के बने प्रमुख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।