Nirmal Singh Bhangoo: कौन था निर्मल सिंह भंगू? अमीर बनने की भूख ने करोड़ों लोगों को कर दिया कंगाल
Nirmal Singh Bhangoo पर्ल्स ग्रुप ने गैरकानूनी ढंग से संचालित विभिन्न निवेश योजनाओं से लगभग पांच करोड़ निवेशकों से 60 हजार करोड़ के आसपास जमा किए। निवेशकों को धोखा देने के बाद सामने आया कि इसके लिए सरकार से कोई वैधानिक मंजूरी नहीं ली गई थी। पर्ल्स पौंजी घोटाले मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। दूध बेचने वाले से 1.85 लाख एकड़ जमीन का मालिक बनने वाले निर्मल सिंह भंगू की कहानी अमीर बनने के लिए कुछ भी कर जाने वाली है। भंगू, उसकी कंपनियों पर्ल्स गोल्डन फारेस्ट (पीजीएफ) व पर्ल्स एग्रोटेक कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) और उसके 23 लाख कमीशन एजेंटों ने पूरे भारत में 5.5 करोड़ निवेशकों को कृषि भूखंड व उनके निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके धोखा दिया।
भंगू अपने एजेंटों को प्रत्येक निवेशक के पैसे पर 15-20 प्रतिशत कमीशन देता था। वह मल्टी-मार्केटिंग स्कीम की तरह प्रत्येक एजेंट के नीचे और अधिक एजेंट और निवेशक जोड़े रखता था। निवेशकों से पैसे इकट्ठा करने के लिए 11 स्तर के एजेंट थे। पंजाब के कई जिलों के निवेशकों का आठ से दस हजार करोड़ रुपये डूबा है।
सीबीआई कर रही घोटाले की जांच
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चिट फंड कंपनी पर्ल्स की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे। पंजाब के लोगों से पर्ल्स ग्रुप द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच पंजाब पुलिस का ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (बीओआइ) कर रहा है।यह घोटाला पंजाब के अलग-अलग जिलों में अलावा ट्राईसिटी (चंडीगढ़, मोहाली व पंचकूला) के लोगों से हुआ था। पर्ल्स ग्रुप की 1,465 संपत्तियां रिकार्ड पर हैं, जिनकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित लोढा कमेटी के पास है। पर्ल्स ग्रुप घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) पहले से ही कर रही है।
घोटाले में कई लोग गिरफ्तार
पर्ल्स ग्रुप ने गैरकानूनी ढंग से संचालित विभिन्न निवेश योजनाओं से लगभग पांच करोड़ निवेशकों से 60,000 करोड़ के आसपास जमा किए। निवेशकों को धोखा देने के बाद सामने आया कि इसके लिए सरकार से कोई वैधानिक मंजूरी नहीं ली गई थी। पर्ल्स पौंजी घोटाले मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।यह भी पढ़ें- Nirmal Singh Bhangoo: साइकिल पर दूध बेचने वाले महाठग ने कैसे खड़ा कर दिया अरबों का साम्राज्य? पढ़िए इनसाइड स्टोरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।