Amritsar News: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, नहर में फेंका शव; सातवें दिन मिला
अमृतसर में थाना गेट हकीमां के अधीन मनी शर्मा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी रजनी शर्मा और उसके प्रेमी सोनू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 17 अगस्त को मनी का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने सातवें दिन शव को खालड़ा के पास नहर से बरामद किया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना गेट हकीमां के अधीन कटरा कर्म सिंह में रहने वाले मनी शर्मा की हत्यारोपित उसकी पत्नी रजनी शर्मा व उसके प्रेमी सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि 17 अगस्त की रात दोनों ने मिलकर कैटल फील्ड की दुकान चलाने वाले मनी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर शव बोहड़ू वाली नहर में फेंककर खुर्दबुर्द कर दिया था। शनिवार को सातवें दिन पुलिस ने शव खालड़ा के पास नहर की झाड़ियों से बरामद कर लिया।
थाना डी डिवीजन के अधीन कटरा सफेद स्थित गली कलकत्तेयां वाली मिन्नी शर्मा ने गेट हकीमां थाने की पुलिस को बताया कि उसका भाई कैटल फील्ड का काम करता है। 2016 में उसकी शादी रजनी शर्मा से हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों के संबंध अच्छे नहीं थे। रजनी किसी न किसी बात को लेकर मनी से झगड़ा करती रहती थी।
मिन्नी ने आरोप लगाया घर के नजदीक फोटोग्राफी की दुकान चलाने वाले सोनू शर्मा से उसकी भाभी की मुलाकात हुई थी। आरोपित ने उसकी भाभी को फंसा लिया था। इसके बाद भाभी ने मनी से रोजाना झगड़ा करना शुरू कर दिया। रजनी ने दो बच्चों को जन्म दिया। वर्तमान में बेटे की आयु छह वर्ष और बेटी की आयु तीन वर्ष है।
मिन्नी ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी व सोनू शर्मा में अवैध संबंध हैं। इस बात का जब मनी को पता चला तो उसने विरोध किया था। घटना वाले दिन 17 अगस्त की रात जब मनी सात बजे घर पहुंचा तो सोनू व अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर दंग रह गया।
जब उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने गला दबाकर मनी शर्मा की हत्या कर दी। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के बाद आरोपितों ने शव नहर में फेंक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।