Yoga in Golden Temple: 'किसी एजेंडे पर काम कर रही है अर्चना...', SGPC ने योग गर्ल पर लगाए ये आरोप
योग दिवस पर गुजरात की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में योग किया। जिसके बाद एसजीपीसी ने अर्चना पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करवाया। हालांकि लाइफ स्टाइल इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने माफी भी मांग ली। लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अर्चना को लेकर एसजीपीसी ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है।
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। योग दिवस के मौके पर हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अर्चना मकवाना द्वारा किए गए योग पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिख प्रबंधन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मकवाना को लेकर एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है।
एसजीपीसी ने लिखा कि अर्चना मकवाना के व्यवहार और कृत्यों का पूरा खाका पिछले 6 दिनों में उनकी सोशल मीडिया से जुड़ी गतिविधियों से साफ नजर आता है।
सबसे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो/वीडियो पोस्ट करके हरमंदिर साहिब में मर्यादा का उल्लंघन किया तथा सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई।
माफी के बावजूद उक्त पोस्ट को नहीं हटाया गया: SGPC
एसजीपीसी ने कहा कि इसके बाद श्री हरमंदिर साहिब के प्रबंधक द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच, अर्चना ने घटना को लेकर माफी मांगी। लेकिन बावजूद इसके वह लगातार पोस्ट करती रहीं।
यह भी पढ़ें- Amritsar News: स्वर्ण मंदिर में फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना की ये गलती बनी मुसीबत, SGPC ने दर्ज कराया मामला
उन्होंने सार्वजनिक मंच पर लोगों को गुरुद्वारा साहिब में न जाने के लिए उकसाया और एसजीपीसी के खिलाफ झूठा प्रचार किया। ऐसा लगता है जैसे अर्चना किसी नापाक और घृणित एजेंडे के तहत काम कर रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।