Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barnala news : नशे की दलदल में ऐसा घुसा चिंटू, पांच बहनों ने इकलौता भाई खो दिया

    बरनाला के टल्लेवाल गांव में 22 वर्षीय दीप सिंह उर्फ चिंटू नशेड़ियों के अड्डे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। वह पांच बहनों का इकलौता भाई था। ग्रामीणों ने बताया कि चिंटू दो साल पहले नशे की चपेट में आ गया था। ग्रामीणों ने पुलिस से पार्क में नशेड़ियों को रोकने की गुहार लगाई है और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

    By Nishu Rani Edited By: Sohan Lal Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    चिट्टा के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में बरनाला के युवक की मौत।

    जागरण संवाददाता, बरनाला। गांव टल्लेवाल में 22 वर्षीय दीप सिंह उर्फ चिंटू पार्क के पास मृत मिला। यह पार्क नशेड़ियों का अड्डा है और चिंटू भी यहां बैठकर युवकों के साथ नशा करता था। वह अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन इकलौते भाई को खोकर उसकी पांच बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि एक साधारण जमींदार परिवार का बेटा चिंटू करीब दो साल पहले नशे के दलदल में चला गया था। पांच बहनों का इकलौता और सबसे छोटा भाई था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण बोले-पुलिस कुछ तो करे ताकि कोई बहन अपना भाई न खोए

    इकलौते भाई के जाने से बहनें खुद को संभाल नहीं पा रही हैं। लोग उन्हें सात्वंना दे रहे हैं। ग्रामीणों की जुबां से बार-बार एक ही बात निकल रही है कि कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन पार्क में नशेड़ियों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। ग्रामीण अगर पार्क में बैठकर नशा करने से रोकते हैं तो नशेड़ी झगड़ा करने लगते हैं। पुलिस को देखकर भाग जाते हैं।ऐसे में पुलिस को अपनी गश्त बढ़ानी चाहिए।