Barnala Police ने कसी नशा तस्करों पर नकेल, तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क; एक कोठी और पांच गाड़ियां शामिल
बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पंजाब के अन्य जिलों की तरह अब बरनाला पुलिस ने भी नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को अटैच करना शुरू कर दिया है। बरनाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्ति में एक कोठी और पांच गाड़ियां शामिल है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 10:07 PM (IST)
बरनाला, हेमंत राजू। Barnala Police Action On Drugs Smugglers बरनाला पुलिस ने भी नशा तस्करों की करोड़ों की संपत्ति और गाड़ियों को कुर्क करना शुरू कर दिया है। नशा तस्करों की कुर्क संपत्तियों और वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह पीबीआई, एनडीपीएस ने कहा कि बरनाला पुलिस ने कानून के अनुसार, 14 मामलों में नामजद करीब 19 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि इनमें से तीन की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है। इस कुर्की में एक कोठी, पांच कारें, एक ट्रैक्टर ट्रॉली और 13 स्कूटर-मोटरसाइकिलें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस के तहत 3 और मामलों में ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कवायद शुरू कर दी है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
डीएसपी गुरबचन सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई नशा तस्कर है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारियों को दें। पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इस मौके पर डीएसपी के रीडर जगवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर हरगोबिंद सिंह, एएसआई बलदेव सिंह और हवलदार जसविंदर सिंह मौजूद थे।
इनकी संपत्ति हुई अटैच
- नवदीप गोयल निवासी बरनाला- संजीव कुमार निवासी बरनाला
- बिंदर सिंह निवासी बरनाला- गेलो निवासी बरनाला- बिंदर कौर बरनाला- सतवीर सिंह निवासी बरनाला- सुखविंदर सिंह निवासी मोगा- गुरप्रीत सिंह निवासी दानगढ़ जिला बरनाला- रंजीत सिंह गांव मूंम जिला बरनाला- सर्वजीत सिंह निवासी गांव ठीकरीवाल- गुरप्रीत सिंह निवासी गांव ठीकरीवाल
- अमनदीप कौर निवासी गांव ठीकरीवाल -- जगदेव सिंह निवासी जगरांव- अमृतपाल कौर जिला बरनाला- सुखपाल राम निवासी कालेके जिला बरनाला- तरसेम सिंह निवासी दराज जिला बरनाला- लक्षमण सिंह निवासी छीनीवाल जिला बरनाला- मलवीर सिंह निवासी शेरपुर जिला संगरूर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।