Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab News: नशे को लेकर एक्शन में पंजाब पुलिस, बरनाला में चलाया कासो ऑपरेशन; 17 लोगों को किया गिरफ्तार

Drug Trafficking in Punjab प्रदेश में फैले नशे के गिरोह को लेकर पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। नशे को रोकने के लिए पुलिस जगह- जगह ऑपरेशन कासो चला रही है। बरनाला पुलिस ने कासो ऑपरेशन के तहत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के पास से बरनाला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित गोलियां बरामद की।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:06 AM (IST)
Hero Image
बरनाला पुलिस ने सेंसी बस्ती में चलाया कासो ऑपरेशन

हेमंत राजू, बरनाला। बरनाला पुलिस के 155 कर्मचारियों ने कासो ऑपरेशन के तहत सेंसी बस्ती बरनाला में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें विभिन्न नशीले पदार्थों सहित 17 आरोपितों को काबू करके अगली कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने दर्ज किए 9 एफआईआर

एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने बताया कि इस कासो ऑपरेशन में बरनाला पुलिस के एक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, 18 एनजीओ, 60 ईपीओ, 70 ट्रेनी सहित 155 पुलिस कर्मियों ने शहर की सेंसी बस्ती में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें नौ एफआरआई दर्ज की गई, जिसमें दो एफआरआई नशा तस्करी, सात एफआरआई एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें- Punjab News: NCB और पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, बलविंदर हवेलियां गिरफ्तार; पाकिस्तान से जुड़े थे तार

भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद

कासो ऑपरेशन के तहत कुल 17 आरोपितों को काबू किया गया। इन काबू आरोपितों के पास से 510 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 161 बोतल अवैध शराब, 18 बाइक बरामद करके 24 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें- 'लॉलीपॉप साबित हुआ पंजाब को नशा मुक्त बनाने का दावा', प्रताप बाजवा ने CM मान पर बोला हमला