Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस का बड़ा एक्शन, 8000 रिश्वत लेते हुए थानेदार गिरफ्तार

    बरनाला में विजिलेंस ब्यूरो ने थाना धनौला के थानेदार सुखदेव सिंह को 8000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता जोगा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि थानेदार ने उसके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले में जब्त किए गए मोबाइल वापस करने के लिए रिश्वत मांगी थी। सतविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति ने रिश्वत देने में बिचौलिए की भूमिका निभाई उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    विजिलेंस की गिरफ्त में रिश्वत मांगने वाला थानेदार

    हेमंत राजू, बरनाला। जिला बरनाला के अंतर्गत थाना धनौला के थानेदार को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 8000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    विजिलेंस ब्यूरो बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जोगा सिंह निवासी बडबर ने रिश्वत मांगे जाने संबंधी विजिलेंस ब्यूरो बरनाला में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना धनौला में तैनात थानेदार सुखदेव सिंह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल फोन वापस मांगने पर की थी रिश्वत की डिमांड

    उन्होंने बताया कि जोगा सिंह निवासी बड़बर के पुत्र निर्मल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस का एक मामला दर्ज किया है। जिस पर धनौला पुलिस ने उनके घर छापेमारी कर तीन मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे, जो उसके बेटे निर्मल सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में शामिल नहीं था।

    परिवार पुलिस से मोबाइल फोन वापस मांग रहा था, जिस पर एएसआई सुखदेव सिंह ने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। सौदा 8,000 रुपये में तय हुआ था। उनके गांव के ही सतविंदर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी बडबर ने थानेदार में रिश्वत देने में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। जिसे विजिलेंस ने थानेदार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है।

    विजिलेंस ने एएसआई और उसके साथी को किया गिरफ्तार

    विजिलेंस एएसआई सतगुर सिंह ने बताया कि पुलिस को रिश्वत देने में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले सतविंदर सिंह के खिलाफ पहले ही मध्यस्थता का मामला दर्ज किया जा चुका है। विजिलेंस ब्यूरो बरनाला ने एएसआई सुखदेव सिंह और उसके निजी सहयोगी सतविंदर सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।