Punjab: बरनाला प्रशासन की नाकामी से परेशान मिलरों ने की 5 दिनों की हड़ताल, नही लगेगा शैलरों में धान
बरनाला में राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान अजैब जवंधा ने कहा कि सरकार उनकी इंडस्ट्री को बचाने के लिए आगे आए। विभिन्न सरकारी एजेंसियों के इंस्पेक्टर उनकी बात तक नहीं सुनते। न ही खरीद के नियमों का पालन किया जा रहा है जिससे उनका नुकसान तय है।
By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Wed, 26 Oct 2022 05:00 PM (IST)
हेमंत राजू, बरनाला। सूर्य राइस मिल में जिले के सभी मिलरों की विशेष बैठक हुई। इसमें जिले के राइस मिलरों ने कारोबार में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अपनी आवाज बुलंद करते हुए एलान किया कि 5 दिन तक शहर व बरनाला पीआर वन के तहत आते 18 गांवों की खरीद मंडियों के सभी मिलर हड़ताल पर रहेंगे। किसी भी शैलर में कोई धान नहीं लगेगा।
राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान अजैब जवंधा ने पंजाब सरकार से कहा कि मिलर इंडस्ट्री को बचाने के लिए सरकार मिलरों की पुकार सुनी जाए। जवंधा ने कहा कि जिला प्रशासन व पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप, वेयरहाउस की एजेंसियों के इंस्पेक्टर मिलरों की बात तक नहीं सुनते व न ही खरीद के नियमों का पालन किया जा रहा है। धान में 25 से लेकर 28 तक नमी आ रही है। भ्रष्ट इंस्पेक्टर धड़ाधड़ धान की खरीद करके भरने में लगे हुए हैं। ऐसे में मिलरों को जबरदस्त आर्थिक नुकसान होगा।
इस मौके पर राइस मिलर एसोसिएशन बरनाला के प्रधान अजैब सिंह जवंधा, उपप्रधान पंजाब इकबाल सिंह ढ़िल्लों, पंजाब महासचिव अनिल बांसल सेठी धनौला, जिला प्रधान संजीव सिंगला शैली, धनौला के प्रधान बौनी बांसल, तपा के प्रधान संजीव टांडा, भदौड़ के प्रधान दीना नाथ, महलकलां के प्रधान विजय महलकलां, प्रवीण बांसल संघेड़ा, संजय उप्पली, संजीव मित्तल राजू, अनीश सिंगला चौधरी, मदन लाल गोयल, रघवीर बांसल संघेड़ा, अशोक सिंगला, कुलदीप सहौरियां, प्यारा रायसरियां, गौरव विक्की गोयल, यशपाल कुरड़ वाले, पूर्व प्रधान जगराज राजा सिंह, जसविंदर सिंह मंटी, भारत मित्तल घोना, पिंकी, जिम्मी मित्तल, रूप लाल, महिंदर काजलियां, काला कुरड़, सोहण मित्तल, भीम सैन भीमा, दीपक मित्तल व जिले के सभी जिलों से मिलर उपस्थित थे।
शैलर मालिकों की सभी समस्याओं का हल किया जाएगामिलर एसोसिएशन व आढ़तियों की संयुक्त बैठक रखी गई है। मिल बैठकर सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। दोनों पक्षों की जो भी जायज मांगें होंगी, सरकार के नियमों अनुसार उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।
- हरप्रीत सिंह चहल, डीएफएससी बरनाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।