गुरदासपुर: खाली प्लॉट में कर रहा था सफाई, तभी मिली संदिग्ध वस्तु; देखकर पुलिस भी हैरान
बटाला पुलिस ने अमृतसर रोड पर स्थित गांव बलपुरियां से चार हेंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। गांव के एक व्यक्ति को सफाई करते समय एक खाली प्लाट में संदिग्ध वस्तु मिली जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने जांच शुरू करने की पुष्टि की है। पुलिस ने गांव को सील कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
संवाद सहयोगी, बटाला। बटाला पुलिस ने वीरवार को शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक गांव से चार हेंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। इस घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। हेंड ग्रेनेड बटाला-अमृतसर रोड पर स्थित गांव बलपुरियां से बरामद किए गए हैं।
पता चला है कि गांव का एक व्यक्ति खाली प्लाट में सफाई कर रहा था। इस दौरान उसके बोरी में कोई संदिग्ध वस्तु पड़ी मिली। उसने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी, जिसने आगे पुलिस को सूचित किया।
एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हेंड ग्रेनेड बरामद कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी। हालांकि एसएसपी ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि हेंड ग्रेनेड जिंदा हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार हेंड ग्रेनेड जिंदा थे। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कुछ ज्यादा बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने गांव को सील कर दिया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
गौर रहे कि पिछले कुछ समय से गैंग्स्टर पुलिस थानों पर हमलों और लोगों में दहशत फैलाने के लिए हेंड ग्रेने़ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले सात महीनों में ऐसे 16 मामले सामने आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।