जिला प्रशासन ने गांव सेखां में जन सुविधा शिविर लगाया
गांव सेखां में आमजन की सुविधा के लिए जन सुविधा कैंप लगाया गया।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 04:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरनाला :
गांव सेखां में आमजन की सुविधा के लिए जन सुविधा कैंप लगाया गया। कैंप को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिश्नर हरीश नैयर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आमजन के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उनके घरों के नजदीक सरकारी सुविधाएं देने के लिए जन सुविधा कैंप लगाए जा रहे हैं। यह कैंप भारत की आजादी के 75 वर्ष मनाते हुए आजादी का अमृत महोत्सव तहत लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आने वाली शिकायतों को संबंधित विभागों को मार्क किया जाता है व विशेष बैठक बुलाकर इनकी समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला प्रशासन बरनाला की तरफ से गांव शैहणा, चन्नणवाल व उगोके में यह कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों में प्राप्त होने वाली अर्जियों को मौके पर ही संबंधित विभागों को मार्क कर दिया जाता है ताकि लोगों के कार्य सही ढंग से व जल्द हो सकें। इसके साथ ही जिला प्रशासन की विशेष बैठक बुलाकर गांव वासियों द्वारा मिली दर्खास्त व गांवों के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाता है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लें व सरकारी स्कीमों का लाभ उठाएं। विभिन्न विभागों द्वारा कैंप में स्टाल लगाए गए। जहां लोगों को सरकारी स्कीमों संबंधी बताया गया व साथ ही संबंधित विभागों की स्कीमों के फार्म लिए गए। कैंप में किरत विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा दफ्तर, पुलिस विभाग, सेहत विभाग ने अपने स्टाल लगाए हुए थे। इस मौके एडीसी डी परमवीर सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तेआवासप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।