बरनाला में किसानों ने नहीं चलने दी अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यवंशी
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यवंशी शनिवार को देशभर में रिलीज हुई। बरनाला में किसान संगठनों ने इस फिल्म का कड़ा विरोध किया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Nov 2021 04:12 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरनाला
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यवंशी शनिवार को देशभर में रिलीज हुई। बरनाला में किसान संगठनों ने इस फिल्म का कड़ा विरोध किया। हंडिआया के ओसिएशन जी मॉल में किसानों ने रोष धरना लगा दिया। किसानों के विरोध के बाद फिल्म को तुरंत हटा दिया गया। किसानों का आरोप है कि बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया था जिसके खिलाफ किसान पिछले करीब 400 दिनों से केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। बीकेयू कादियां के किसान नेता सिकंदर सिंह, जसमेल सिंह, बिट्टू सिंह और गुरविदर सिंह आदि ने कहा कि उन्हें शनिवार सुबह पता चला कि बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यवंशी चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जी मॉल में दिखाई जा रही है। इसके तुरंत बाद उन्होंने विरोध करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसे किसी भी व्यक्ति की फिल्म या शो की इजाजत नहीं दी जाएगी जो कृषि कानूनों के समर्थन में है क्योंकि कृषि कानूनों से पंजाब आर्थिक रूप से पूरी तरह तबाह हो जाएगा।
किसानों ने रैली की और नारे लगाए और चेतावनी दी कि अगर फिल्म चलाई तो वे और भी कड़ा विरोध करेंगे। विरोध के बाद, जी मॉल के प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि उन्हें किसानों के विरोध की जानकारी नहीं है। जैसे ही उन्हें विरोध के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत फिल्म हटा दी और किसानों की समस्या का समाधान होने तक फिल्म नहीं चलाने का भरोसा दिया। किसानों ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार का समर्थन करेगा उसे किसानों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।