Punjab News: राज्यपाल व सरकार को घेरने की तैयारी में किसान, अधूरी मांगों के लेकर 26 से 28 नवंबर के बीच करेंगे आंदोलन
भारतीय किसान एकता डकौंदा के जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह उगोके ने दोबार से आंदोलन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली आंदोलन के दौरान जो मांगें अधूरी रह गई थीं उन्हें लागू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब के राज्यपाल का घेराव किया जाएगा। किसानो के कई गंभीर मुद्दो को उनके सामनें रखा जाएगा।
By DARSHAN KUMAREdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 25 Nov 2023 08:25 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बरनाला। Famers Protest In Punjab: भारतीय किसान एकता डकौंदा के जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह उगोके ने कहा कि दिल्ली आंदोलन के दौरान जो मांगें अधूरी रह गई थीं, उन्हें लागू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब के राज्यपाल का घेराव किया जाएगा।
किसान संगठनों के नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, पत्रकार संगठन पर फर्जी मुकदमे रद्द करने, फसल बीमा योजना लागू करने, एमएसपी लागू करने, किसानों पर चढ़े कर्ज, लखमीर पुर खीरी के आरोपित को सजा दिलाने के लिए पंजाब के किसानों और भी कई अन्य मांगों को लेकर भी पूरी तैयारी में हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष ने ये कहा
ब्लॉक अध्यक्ष जगसीर सिंह शैहणा ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों पर पराली के मामले दर्ज कर रही है, छोटे किसान इसका समाधान नहीं कर सकते हैं। सरकार सब्सिडी के नाम पर किसानों को लूट रही है, किसान महंगी मशीनरी कहां से लाएंगे।ये भी पढे़ं- समस्या! पराली का धुआं घोंट रहा दम, सांस व आंखों में जलन के इतने मामले आए सामने
ब्लॉक महासचिव भिंदा सिंह ढिल्लवां ने कहा कि कल 25 नवंबर को शैहणा ब्लाक के सभी गांवों से बड़ी संख्या में किसान भाई चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।