किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ धरना जारी
केंद्र सरकार ने लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए की बैठक।
जागरण संवाददाता, बरनाला : केंद्र सरकार ने लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन बरनाला के बाहर पार्किंग स्थल के समक्ष रविवार को रोष धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। रविवार को किसानों का रोष प्रदर्शन 207वें दिन में प्रवेश कर गया। इसी प्रकार टोल प्लाजा महलकलां व टोल प्लाजा बड़बर व भाजपा के जिला प्रधान यादविदर शैंटी के ग्रह निवास के बाहर भी रोष धरना जारी रहा। किसान संगठनों द्वारा संघेड़ा भदलवड्ड रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के समक्ष भी रोष धरना लगाया गया। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ब्लॉक महल कलां इकाई द्वारा संगठन के ब्लॉक प्रधान जज सिंह गहल की अगुआई में लुधियाना-बरनाला मुख्य मार्ग पर गांव भदलवड़ व संघेड़ा के मध्य स्थित पैट्रोल पंप पर पक्का मोर्चा लगाया गया हुआ है जहां पर रविवार को भी रोष धरना जारी रहा। इन रोष धरनों को संबोधित करते नरैण दत्त, जुगराज सिंह, गुरदेव सिंह, गुरनाम सिंह, गुरमेल शर्मा, नवदीप सिंह आदि ने कहा कि आज रविवार को दिल्ली धरनों को पांच माह पूरे हो गए हैं। किसानों ने अपनी गेहूं की फसल की कटाई के बाद फिर से दिल्ली मोर्चे में शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक ये तीनों काले कानून रदद नहीं होते किसान, मजदूर रोष धरनों से नहीं हटेंगे। केंद्र सरकार भले ही धरने को खत्म करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपन रही है, इसके अलावा लोगों को किसानों के खिलाफ भड़काया जा रहा है, लेकिन इसका असर नहीं पड़ने वाला है।