Gangster Encounter: गैंगस्टर गुरमीत उर्फ काला धनौला का AGTF ने किया एनकाउंटर, तीन साथी अरेस्ट; दो इंस्पेक्टर घायल
Gangster Kala Dhanaula Encounter पंजाब के बरनाला में गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला का एनकाउंटर हो गया। एजीटीएफ के आईजी संदीप गोयल व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ शामिल थे। गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था व इस करीब 60 आपराधिक केस दर्ज हैं। जबकि पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं।
हेमंत राजू, शेखर गर्ग बरनाला। Gangster Kala Dhanaula Encounter: बड़बर टोल प्लाजा बरनाला के समक्ष रविवार शाम ए कैटागरी के गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला निवासी कस्बा धनौला जिला बरनाला से एजीटीएफ की मुठभेड़ हो गई। साथ ही एजीटीएफ (Anti Gangster Task Force) ने गैंगस्टर गुरमीत सिंह काला धनौला का एनकाउंटर कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई हैं।
गोली लगने से घायल इंस्पेक्टर
साथ ही उसके तीन साथी हथियारों सहित काबू कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह व सब इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिस ने मृतक काला धनौला का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला के शव ग्रह में रखवा दिया हैं। एजीटीएफ के आईजी संदीप गोयल व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ इस मुठभेड़ में शामिल थे।
बड़ी वारदात करने की फिराक में था गैंगस्टर
एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने बताया कि हत्या के केस में नवंबर 2015 में उम्र कैद भुगत रहा गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला जमानत पर बाहर आया हुआ था। वह बड़ी वारदात करने की फिराक में था। रविवार को काला धनौला अपने चार साथियों के साथ संगरूर की तरफ जा रहा था,रास्ते में एजीटीएफ व बरनाला पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो उन्होंने एजीटीएफ व पुलिस पर गोली चला दी।पुलिस को पहले से थी तलाश
जवाबी कार्रवाई में काला धनौला मारा गया व उसके साथी भी घायल हो गए, जिन्हे हथियारों सहित काबू कर लिया हैं। करीब एक माह पहले ब्लॉक कांग्रेस के प्रधान सुरिंदर पाल सिंह बाला निवासी धनौला पर हमला करने के आरोप में भी थाना धनौला की पुलिस ने इरादा हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के तहत काला धनौला पर केस दर्ज किया था व पुलिस काला धनौला की तलाश कर रही थी।काला धनौला 22 जून 2014 को नगर काउंसिल धनौला का उप प्रधान बना था व उसकी मां काउंसिल की प्रधान थी। जब काला धनौला पर आपराधिक केस दर्ज होने लगे तो पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर दोनों को पद से हटा दिया था, तब भी काला ने कई पार्षदों पर जानलेवा हमला किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।