Hit and Run Protest: पूरे पंजाब में बस-ट्रक चालकों का चक्का जाम, पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए लगी लंबी लाइनें; कई पेट्रोल पंप ड्राई
Hit and Run Case Protest हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज भी जारी है। इससे पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने के कगार पर पहुंच गए है।लोगों को पेट्रोल डीजल डलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जबकि कुछेक पंपों पर नो स्टॉक के बोर्ड लगा दिए गए हैं।
हेमंत राजू, बरनाला। Hit and Run Case Protest: हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज भी जारी है।
दिल्ली से लेकर पंजाब तक कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल पंप ड्राई होने के कगार पर पहुंच गए है।
पेट्रोल पंप हुए ड्राई
देर रात तक कई पेट्रोल पंप ड्राई हो गए थे और सुबह से ही बाकियों ने लाइनें लगी हुई है। शाम तक लगभग सौ फीसद पेट्रोल पंप ड्राई हो जाएग।इसमें लोगों को पेट्रोल डीजल डलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जबकि कुछेक पंपों पर नो स्टॉक के बोर्ड लगा दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल खत्म होने से स्कूल बसों, एंबुलेंस के भी पहिये जाम होने का खतरा बन गया हैं।
तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर लगा जमावड़ा
उधर ट्रक यूनियन बरनाला के प्रधान हरदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि बरनाला यूनियन ने छह जनवरी तक ट्रक यूनियन में होने वाली पुकार को भी बंद कर दिया हैं।
तेल टैंकरों व ट्रक यूनियन की हड़ताल की खबर सुनते ही लोगों में तेल डलवाने को लेकर पंपों पर वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। पेट्रोल पंपों पर कड़ाके की सर्दी के बीच लोग वाहनों को लंबी लाइन लगाकर तेल डलवाने को लेकर इंतजार कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।