शहीदों की याद में पौधारोपण किया
प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी द्वारा कृष्णा गली में पौधारोपण करके कारगिल फतेह दिवस मनाया गया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Jul 2021 03:58 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बरनाला
प्रोग्रेसिव सीनियर सिटीजन सोसायटी द्वारा कृष्णा गली में पौधारोपण करके कारगिल फतेह दिवस मनाया गया। सोसायटी के प्रधान सुखविदर सिंह भंडारी व वातावरण प्रेमी मोहन सिंह खालसा हंडियाया ने कहा कि 26 जुलाई 1999 का दिन भारत के इतिहास में सुनहरी अक्षरों में अंकित है क्योंकि इस दिन भारतीय फौजियों ने कारगिल में पाकिस्तान की फौज पर शानदार जीत प्राप्त की थी। समाज सेवी राजेश भुटानी व बबीता जिदल ने कहा कि अपनी जमीन की रक्षा करते भारतीय फौज के 527 जवान शहीद हुए थे। शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भेंट की गई। नीरज बाला दानिया, प्यारा लाल रायसर, रमेश चंद कौशल, अश्वनी शर्मा, मनीश बांसल, दर्शन गोयल, महिदरपाल, मोनिका रानी, सोमा भंडारी, संजय सोढ़ी, राजेश पलटा, हेमराज वर्मा, केवल कृष्ण गर्ग, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।