Move to Jagran APP

धनौला के गांव सैदोवाल में बनेगा मिनी जंगल

डीसी बरनाला डा. हरीश नायर के नेतृत्व में शुरू किए गए हरित अभियान के तहत रविवार को राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग से गांव सैदोवाल में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में मिनी जंगल बनाने के काम का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 05:02 PM (IST)
Hero Image
धनौला के गांव सैदोवाल में बनेगा मिनी जंगल

संवाद सूत्र, धनौला (बरनाला)

डीसी बरनाला डा. हरीश नायर के नेतृत्व में शुरू किए गए हरित अभियान के तहत रविवार को राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग से गांव सैदोवाल में लगभग दो एकड़ क्षेत्र में मिनी जंगल बनाने के काम का शुभारंभ किया गया।

वन महोत्सव के दौरान एडीसी (ग्रामीण विकास) बरनाला परमवीर सिंह, आइएएस ने पौधारोपण का उद्घाटन किया। भारत सरकार के अपर सचिव (ग्रामीण विकास मंत्रालय) चरणजीत सिंह भी उपस्थित थे। एडीसी परमवीर सिंह ने कहा, 'पेड़ हमें न केवल आक्सीजन बल्कि जनऔषधी भी प्रदान करते हैं। पर्यावरण संतुलन के लिए भी आवश्यक हैं और हमारे सामाजिक मानव जीवन का मुख्य हिस्सा हैं।' बरनाला प्रशासन ने राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैदोवाल के अलावा जिला प्रशासन हंडिआया और ताजोके के पास मिनी जंगल स्थापित करने की योजना बना रहा है।

राउंड ग्लास फाउंडेशन एक से 17 जुलाई तक पंजाब के 75 गांवों में 75 मिनी जंगलों में एक लाख पौधे लगा रहा है। फाउंडेशन के विशाल चावला ने कहा कि राउंड ग्लास फाउंडेशन पंचायतों, यूथ क्लबों और ईको-क्लब के सहयोग से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल पंजाब के अलग-अलग गांवों के करीब 70 किसानों ने राउंड ग्लास फाउंडेशन के सहयोग से अपने-अपने खेतों में मिनी जंगल लगाए थे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।