एसओएफ की परीक्षा में एमटीएस बरनाला का परिणाम शानदार
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है।
संवाद सूत्र, बरनाला : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है। यह मदर टीचर स्कूल बरनाला के छात्रों (पहली से दसवीं कक्षा) के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आयोजित किया गया था। पांचवीं कक्षा के वेदांत जिदल आइएसएसओ में रजत पदक प्राप्त करने वाले अंतरराष्ट्रीय टापर हैं। छठी कक्षा के परमवीर प्रताप और कावीश गुप्ता आइएसएसओ और एनएसओ में रजत पदक प्राप्त करने वाले जोनल टापर हैं। चौथी कक्षा के शिवांश गर्ग, छठी कक्षा के कावीश गुप्ता, आठवीं कक्षा के उदयवीर सिंह, दसवीं कक्षा के पुष्कर गर्ग और एकनूर सिंह बिलिग को आइएमओ में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। आइएसएसओ में चौथी कक्षा की जसलीन कौर और आठवीं कक्षा की नंदिका सिद्धि को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। कई और छात्रों ने स्कूल स्तर पर पदक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डा. संजय सकलानी ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।