Punjab News: बरनाला में 26 स्कूलों की मान्यता रद, जिला शिक्षा अधिकारी ने इसलिए लिया फैसला
Punjab News जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला इंदू सिमक ने जिले के 26 स्कूलों द्वारा बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग के पास जमा नही करवाने के आरोप में उनकी मान्यता रद कर दी हैं। इंदू सिमक ने बताया कि जब ये स्कूल अपने बिल्डिंग सेफ्टी और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग के पास जमा करवा देंगे इनकी मान्यता बहाल कर दी जाएगी।
डिजिटल डेस्क, बरनाला। जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला इंदू सिमक ने जिले के 26 स्कूलों द्वारा बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग के पास जमा नही करवाने के आरोप में उनकी मान्यता रद कर दी हैं। इंदू सिमक ने बताया कि जब ये स्कूल अपने बिल्डिंग सेफ्टी और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट विभाग के पास जमा करवा देंगे इनकी मान्यता बहाल कर दी जाएगी।
34 स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई
दूसरी बार 18 मई को, तीसरी बार 15 जुलाई को, चौथी बार 5 अक्टूबर को व पांचवीं बार इसी साल 19 फरवरी 2024 को पत्र भेजकर, छठी बार 19 मार्च 2024 को अंतिम नोटिस भेजकर जिसमें जिले के 34 स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई।
25 स्कूलों को भी 31 मार्च तक का समय दिया गया
हालांकि, 25 विद्यालयों की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। उन स्कूलों नौ स्कूलों ने अपनी कागजी कार्रवाई पूर्ण कर ली है। जिसमें से रहते 25 स्कूलों को भी 31 मार्च तक का समय दिया गया है। जिसके चलते उन्होंने बाकी प्राइवेट स्कूलों से अपील की है कि वह अपने स्कूलों में साफ पानी, बिल्डिंग सेफ्टी व फायर सेफ्टी आदि के प्रबंध पूरे कर लें व सर्टिफिकेट बरनाला शिक्षा विभाग (Barnala Education Department) के प्राइमरी व एलीमेंट्री कार्यायल में जल्द जमा करवा दें।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।