Punjab News: पराली जलाने की घटनाओं के बाद बढ़ा प्रदूषण, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य की सुरक्षा एक स्वास्थ्य हेल्थ एडवाइजरी जारी की है ताकि आम लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें। स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डा बलबीर सिंह के दिशा निर्देशानुसार जारी किया गया। सिविल सर्जन जसबीर सिंह औलख ने बताया कि वायु प्रदूषण के समय छोटे बच्चों बुजुर्गों मधुमेह हृदय रोग अस्थमा या पुरानी प्रतिरोधी वायु मार्ग की बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस समय खतरा होता है।
By DARSHAN KUMAREdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 10:44 PM (IST)
संवाद सूत्र, बरनाला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायु प्रदूषण के समय स्वास्थ्य की सुरक्षा एक स्वास्थ्य हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, ताकि आम लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकें। स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डा बलबीर सिंह के दिशा निर्देशानुसार जारी किया गया। इस एडवाइजरी संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन बरनाला डॉ जसबीर सिंह औलख ने बताया कि वायु प्रदूषण के समय, छोटे बच्चों, बुजुर्गों, मधुमेह, हृदय रोग, अस्थमा या पुरानी प्रतिरोधी वायु मार्ग की बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस समय खतरा होता है।
सिविल सर्जन बरनाला ने कहा कि इस वायु प्रदूषण के कारण खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक से पानी आना, आंखों में खुजली, सिर भारी होना आम बात है। इसलिए अपने आप को सुरक्षित रखें, बाहरी गतिविधियों से बचें, समय पर मेडिकल सलाह लें और जांच कराएं, स्वस्थ आहार का सेवन सुनिश्चित करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।