Punjab News: बदलते मौसम में कहीं आप न हो जाएं डेंगू और मलेरिया के शिकार, एक्सपर्ट से समझें कैसे करें बचाव
मानसून के मौसम में डेंगू से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डेंगू से बच सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। आर्टिकल के माध्यम से आप मेडिकल एक्सपर्ट से जान सकेंगे कि इस बदलते में मौसम में कैसे अपना और अपनों का ख्याल रखा जा सकता है
विजय लेबोरेटरी के पैथोलॉजी के डॉक्टर विजय गर्ग बताते हैं...बच्चों में बुखार होने पर मसल्स और ज्वॉइंट्स में दर्द होता है और तेज बुखार,आंखों में दर्द ,चक्कर आना ,उल्टी जैसा महसूस होना जैसा लगता है।
मानसून मौसम में ठंडा पानी और आइसक्रीम न दें और उन्हें पानी में खेलने ना दे,ऐसे सावधानी अपनाकर अपने और बच्चो के शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह से घर पर कोई दवाई न दें।
यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami: आज पूरा देश मना रहा जन्माष्टमी, पंजाब में भी रोशनी से जगमगाए मंदिर; आधी रात को होगा पंचामृत स्नानघर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखे। पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।
इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेंजें। डेंगू होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड्स जैसे पदार्थ लें। हल्का और सादा खाना खाएं।बीमार होने पर अपने खून की अपने पालाटेट्स ,सेल्स और एचबी की जांच करवाए। तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।