राजीव वर्मा बनाए गए खत्री सभा के प्रधान
भगत मोहनलाल सेवा समिति वाटिका रामबाग रोड बरनाला में खत्री सभा रजिस्टर्ड करवाया गया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 03:18 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बरनाला : भगत मोहनलाल सेवा समिति वाटिका रामबाग रोड बरनाला में खत्री सभा रजिस्टर्ड बैठक सभा के पंजाब के उप प्रधान रामकुमार सोभती व जिला प्रधान कुलवंत खत्री की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर दा साल से शहरी प्रधान की सेवा निभा रहे नरेंद्र चोपड़ा ने अपनी सेवा से मुक्त होने की इच्छा जताई। जिसके बाद सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ समाजसेवी राजीव वर्मा रिंपी को प्रधान, रिटायर मैनेजर एफसीआइ और समाजसेवी दीपक दुग्गल को महासचिव, ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी डा. राकेश कुमार नोनी व कोषाध्यक्ष राकेश दानिया और सहायक कोषाध्यक्ष दर्शन वर्मा को चुना गया।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान राजीव वर्मा रिंपी ने कहा कि खत्री सभा जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए जल्द ही एक दफ्तर का उद्घाटन करेगी। जिसको केसी रोड गली नंबर 12 के नजदीक क्लासिक टावर एजुकेशन प्वाइंट वाली गली में खोला जा रहा है। रिपी ने कहा कि बरनाला के 1200 से अधिक परिवारों को सभा के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही खत्री परिवार जो बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं, उनकी फीस खत्री सभा द्वारा भरी जाएगी तथा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। इसके साथ ही प्रधान ने कहा कि जल्द ही महिलाओं की समस्या और जरूरतों को पूरा करने के लिए महिला संगठन का गठन किया जाएगा। मल्टीपरपज कालेज शैहना के एमडी पवन कुमार धीर ने कहा कि अगर कोई भी खत्री परिवार का सदस्य और बच्चा दाखिला लेना चाहता है तो उसको 50 फीसद तक छूट दी जाएगी। इसके साथ ही सभा के सदस्य और एजुकेशन प्वाइंट के एमडी निपुण कौशल ने कहा कि खत्री परिवारों में विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए उनके सेंटर की तरफ से विशेष छूट और उन को जागरूक करने के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। खत्री सभा ने सर्वसम्मति से चुनाव के दौरान श्री राम नवमी उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने का फैसला लिया गया। जिसको लेकर आगामी दिनों में श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर पंजाब वाइस प्रधान रामकुमार सोभती, सरपरस्त नरेंद्र चोपड़ा, यूथ पंजाब वाइस प्रधान वरूण बत्ता, जिला प्रधान संदीप जेठी, यूथ शहरी प्रधान सोनू उप्पल, संजीव बिट्टू, शिव कुमार बत्ता, जगरूप महंगी, राजेंद्र पाल वर्मा, महिद्र जेठी, जीवन जेठी, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार काला, वीरेंद्र जेठी, सुखदेव लोटावा, रमन वर्मा, अशोक पुरी, पवन कुमार धीर, दर्शन लाल वर्मा, गुरमेल सिंह, गुरमीत सिंह, तेजवंत राज चोपड़ा, गोपाल दानिया, पवन लाहोरिया, भारत भूषण कौशल, निपुण कौशल, खगेश लुटावा, गगन सोहन, उमेश सोहन, सुरेंद्र सोहन, अश्वनी मदान, बंटी ग्रोवर व अन्य उपस्थित थे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।