पंजाब के सरकारी स्कूलों में 27 सितंबर से शुरू होंगी टर्म परीक्षाएं, 15 अक्टूबर को आएगा परिणाम
छठी से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षा 31 अगस्त तक के सिलेबस में से ली जाएगी। प्रश्न पत्र स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर ही तैयार कराएंगे। यह प्रश्न पत्र बोर्ड की तरफ से जारी अंकों के आवंटन के आधार पर होंगे।
By Edited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 03:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बरनाला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में टर्म परीक्षाओं का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बरनाला सर्बजीत सिंह तूर ने बताया कि इसके लिए विभाग की तरफ से प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की डेटशीट जारी कर दी गई है।
छठी से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षा 31 अगस्त तक के सिलेबस में से ली जाएगी। प्रश्न पत्र स्कूल प्रमुख अपने स्तर पर ही तैयार कराएंगे। यह प्रश्न पत्र बोर्ड की तरफ से जारी अंकों के आवंटन के आधार पर होंगे। परीक्षा में हरेक विषय के कुल अंक बोर्ड की तरफ से निर्धारित कुल अंकों व समय के बराबर होंगे। परीक्षा का आयोजन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी नए पैटर्न के अनुसार होगा।
छात्र अपनी स्टूडेंट आइडी उत्तर पुस्तिका पर लिखेंगे। इस परीक्षा के लिए स्कूलों में लगातार तैयारी करवाई जा रही है। परीक्षा के लिए तैयार प्रश्न पत्र की कापी परीक्षा होने के बाद संबंधित बीएमटी, बीएम, डीएम को स्कूल प्रमुख लाजमी तौर पर जमा कराएंगे। 15 अक्टूबर तक परिणाम घोषित किया जाना है और इसी दिन स्कूलों में पीटीएम कराई जाएगी। प्राइमरी कक्षाओं की परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू होगी।
इस दिन पहली से 5वीं तक की गणित की परीक्षा होगी। दो अक्टूबर को पंजाबी, तीन को अंग्रेजी, छह को वातावरण शिक्षा और सात को स्वागत जिंदगी विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह 27 सितंबर को 11वीं की पंजाबी जनरल, 12वीं की अंग्रेजी जनरल की परीक्षा होगी।28 को 11वीं की अंग्रेजी जनरल, 12वीं की पंजाबी जनरल की परीक्षा होगी। 29 को 11वीं का सुबह के समय वातावरण शिक्षा व शाम के समय स्वागत जिंदगी, 12वीं का सुबह वातावरण शिक्षा व शाम के समय स्वागत जिंदगी का पेपर होगा। 30 को 11वीं का कंप्यूटर और 12वीं का भी कंप्यूटर का पेपर होगा। बाकी के विषयों की डेटशीट स्कूल प्रमुख खुद तैयार कराकर 10 अक्टूबर तक पूरी कराएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।